देहरादून: क्रिकेट में उत्तराखंड की बेटियां कमाल कर रही हैं. WPL की नीलामी में उत्तराखंड की चार महिला खिलाड़ियों का सलेक्शन हुआ है. इससे पहले दो खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में भी शामिल की गई हैं.
WPL ऑक्शन में उत्तराखंड की बेटियों का बजा डंका: उत्तराखंड में क्रिकेट के क्षेत्र में लड़कियां लड़कों से बेहतर कर रही हैं, यह पिछले लंबे समय से कहा जा रहा है. रविवार को बेंगलुरु में हुई वूमेन प्रीमियर लीग की नीलामी के दौरान उत्तराखंड की चार महिला खिलाड़ी का ऑक्शन किया गया. उत्तराखंड के इन चार महिला खिलाड़ियों में 1 करोड़ 20 लाख में प्रेमा रावत, ₹60 लाख में एकता बिष्ट, 10 लाख रुपए में नंदिनी कश्यप, और 10 लाख रुपए में ही राघवी बिष्ट को वूमेन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी द्वारा अपनी टीमों से जोड़ा गया.
WPL ऑक्शन में उत्तराखंड की बेटियों का जलवा (ETV BHARAT) 10 लाख की बेस प्राइस वाली प्रेमा रावत को मिले 1.20 करोड़:बागेश्वर जिले की रहने वाली प्रेमा रावत जो कि WPL में अनकैप्ड इंडियन प्लेयर कैटेगरी में थीं उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपए था. उन्हें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए में अपनी टीम में ले लिया. इसके साथ ही प्रेमा रावत ने आने वाले वूमेन प्रीमियर लीग में एक हैवीवेट खिलाड़ी के रूप में जगह बनाई.
प्रेमा रावत बनीं करोड़पति (Photo courtesy- CAU) गरीब घर से आती हैं प्रेमा रावत: आपको बता दें कि प्रेमा रावत एक सामान्य परिवार वाले दुर्गम क्षेत्र बागेश्वर जिले से आती हैं. वह लगातार अपने खेल के जरिए लोगों का ध्यान आकर्षित करती आई हैं. उत्तराखंड में हुए WUPL में प्रेमा रावत ने बेहतरीन प्रदर्शन से WPL के स्काउट का ध्यान अपनी ओर खींचा. राइट हैंड बैट्समैन और लेग स्पिनर प्रेमा रावत ने इसी साल देहरादून में हुए WUPL में मसूरी थंडर से खेलते हुए पहली ट्रॉफी को जीतने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वहीं इसके अलावा 60 लाख की बोली के साथ एकता बिष्ट को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने रिटेन किया. रागिनी बिष्ट को 10 लाख में आरसीबी ने खरीदा. इसके अलावा नंदिनी कश्यप को 10 लाख रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
राघवी बिष्ट को RCB ने अपनी टीम में लिया (Photo courtesy- CAU) CAU सचिव ने जताई खुशी: उत्तराखंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के WPL फ्रेंचाइजी द्वारा नीलामी में अपनी टीम से जोड़ने जाने पर क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए और संगठन के लिए भी बड़ी उपलब्धि है कि एक ही राज्य से चार लड़कियों का WPL में सलेक्शन हुआ है.
देहरादून की नंदिनी कश्यप को दिल्ली कैपिटल्स ने लिया (Photo courtesy- CAU) उन्होंने बताया कि इससे पहले दो लड़कियां नंदिनी कश्यप और राघवी बिष्ट इंडियन क्रिकेट टीम के लिए सिलेक्ट हुई थीं. उनके लिए एसोसिएशन ने 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि प्रेमा जैसी लड़कियां जो की बहुत कमजोर बैकग्राउंड से आती हैं, उनका सलेक्शन जब इस तरह से बड़े प्लेटफार्म पर होता है तो यह उन्हें बेहद मोटिवेट करता है.
अल्मोड़ा की एकता बिष्ट को RCB ने रिटेन किया (Photo courtesy- CAU) ये भी पढ़ें: