नई दिल्ली :महिला प्रीमियर लीग में रविवार को रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर ने फाइनल में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. बैंगलोर फ्रेंचाइजी आईपीएल की शुरुआत के बाद से ही अब तक आईपीएल का एक भी खिताब जीत नहीं पाई थी लेकिन उसका खिताब जीतने का यह सपना 2024 में महिला खिलाड़ियों मे कर दिखाया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली टीम का नाम बैंगलोर के फैंस के जहन में हमेशा ताजा रहेगा.
लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल नें लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली की टॉस जीतकर शुरुआत काफी शानदार रही. 6 ओवर में बिना विकेट खोए 60 रन बनाने के बाद दिल्ली की पूरी टीम 113 रन पर ऑल आउट हो गई. जिसको बैंगलोर ने आखिरी ओवर में चौका मारकर हासिल कर लिया. बैंगलोर की जीत के बाद जानिए इस आईपीएल में पर्पल कैप से लेकर औरेंज कैप इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड किस खिलाड़ी को मिला
पर्पल कैप
भारतीय टीम की उभरती सितारा श्रेयंका पाटिल को टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने के लिए पर्पल कैप से सम्मानित किया गया. फाइनल में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए श्रेयंका ने 4 विकेट झटके. इन 4 विकेट के साथ ही उनकी टूर्नामेंट में 13 विकेट हो गई. जिसकी वजह से उनको पर्पल कैप अवार्ड दिया गया.
ऑरेंज कैप
डब्लयूपीएल 2024 का औरेंज कैप अवार्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिसा पैरी को मिला उन्होंने इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने बैंगलोर की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 347 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की कप्तान मैग लेनिंग के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया जिन्होंने पिछले सीजन में 345 रन बनाए थे.