रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर पहली बार डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए लक्ष्य को 2 विकेट खोकर आसानी से 19.3 ओवर में हासिल कर लिया. आरसीबी की ओर से एलिसे पेरी 35 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं, कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 और सोफी डिवाइन से 32 रनों का योगदान दिया. आरसीबी की इस जीत ने फैंस में उत्साह भर दिया है. खिताबी मुकाबले में आरसीबी की टीम दिल्ली से इक्कीस साबित हुई और WPL के दूसरे सीजन की चैंपियन बन गई.
WPL 2024 Final : आरसीबी ने रचा इतिहास, दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर पहली बार जीता डब्ल्यूपीएल का खिताब - WPL 2024 FINAL DC VS RCB
Published : Mar 17, 2024, 6:35 PM IST
|Updated : Mar 17, 2024, 10:59 PM IST
22:37 March 17
DC vs RCB Live Updates : आरसीबी ने जीता WPL का खिताब
22:16 March 17
DC vs RCB Live Updates : 15वें ओवर में आरसीबी को लगा दूसरा झटका
दिल्ली कैपिटल्स की ऑफ स्पिनर मिन्नू मणि ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना को 31 रन के निजी स्कोर पर अरुंधति रेड्डी के हाथों कैच आउट कराया. 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (82/2)
21:50 March 17
DC vs RCB Live Updates : 9वें ओवर में आरसीबी को लगा पहला झटका
दिल्ली कैपिचल्स की तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर सोफी डिवाइन को 32 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (53/1)
21:45 March 17
DC vs RCB Live Updates : मंधाना-डिवाइन ने आरसीबी को दिलाई शानदार शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 114 रन के मामूली से लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी को स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई है. 8 ओवर की समाप्ति तक डिवाइन (32) और मंधाना (17) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (49/0)
20:59 March 17
DC vs RCB Live Updates : आरसीबी ने दिल्ली को 113 के स्कोर पर समेटा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 18.3 ओवर में महज 113 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. आरसीबी की ओर से ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. सोफी मोलिनेक्स को 3 और आशा सोभना को 2 सफलता हाथ लगी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. कप्तान लैनिंग ने भी 23 रनों का योगदान दिया. आरसीबी को WPL की चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने के लिए 20 ओवर में 114 रन के लक्ष्य को हासिल करना होगा.
20:49 March 17
DC vs RCB Live Updates : 17वें ओवर में राधा यादव हुईं रनआउट
17वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोलिनेक्स ने डायरेक्ट थ्रो पर राधा यादव (12) को रन आउट कर भेजा पवेलियन. 17 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (105/8)
20:41 March 17
DC vs RCB Live Updates : 15वें ओवर में दिल्ली ने गंवाया 7वां विकेट
आरसीबी की स्टार स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर मिन्नू मणि (5) को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. 15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (90/7)
20:33 March 17
DC vs RCB Live Updates : 14वें ओवर में दिल्ली को लगे दो झटके
एक शानदार शुरुआत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की पारी लड़खड़ा गई है और आरसीबी ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. 14वें ओवर की पहली गेंद पर आरसीबी की स्पिनर आशा सोभना ने मारिज़ैन कप्प (8) को आउट किया. फिर तीसरी गेंद पर उन्होंने जेस जोनासेन (3) को मंधाना के हाथों कैच आउट कराया. 14 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (87/6)
20:19 March 17
DC vs RCB Live Updates : 11वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को लगा चौथा झटका
आरसीबी की ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैंनिंग को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. 11 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (75/4)
20:04 March 17
DC vs RCB Live Updates : 8वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को लगे तीन झटके
आरसीबी की लेफ्ट आर्म स्पिनर सोफी मोलिनेक्स ने आरसीबी की वापसी कराई है. मोलिनेक्स ने 8वें ओवर में 3 विकेट झटक लिए. ओवर की पहली गेंद में उन्होंने शेफाली वर्मा (44) को आउट किया. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और एलिस कैप्सी को लगातार गेंदों पर गोल्ड डक पर आउट कर दिल्ली के खेमे में खलबली मचा दी.
19:54 March 17
DC vs RCB Live Updates : 5 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (52/0)
दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल मैच में एक धमाकेदार शुरुआत की है. शेफाली शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं और विस्फोटक बल्लेबाजी कर रही हैं. 5 ओवर की समाप्ति तक शेफाली वर्मा (37) और मेग लैनिंग (13) रन बनाकर मैदान पर मौजूद है.
19:31 March 17
DC vs RCB Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी हुई शुरू
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. वहीं, आरसीबी की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाजी रेनुका सिंह ने किया. 1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर (9/0)
19:06 March 17
DC vs RCB Live Updates : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग-11
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह
19:06 March 17
DC vs RCB Live Updates : दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणि
19:00 March 17
WPL 2024 FINAL : दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला.
18:29 March 17
WPL 2024 FINAL : 7 बजे टॉस, 7:30 बजे शुरू होगा मैच
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज महिला प्रीमियर लीग का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. शाम 7 बजे टॉस होगा, वहीं, 7:30 बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी.
18:21 March 17
WPL 2024 FINAL DC VS RCB
नई दिल्ली :रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. दोनों टीम खिताबी मुकाबले में एक-दूसरे से टकराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूपीएल फाइनल में जगह बनाई है. ओपनिंग सीजन के खिताबी मुकाबले में उसे मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में मेग लैनिंग की कप्तानी वाली डीसी की नजर इस बार ट्रॉफी जीतने की होगी. वहीं, एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस पर शानदार जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने वाली आरसीबी की टीम खिताब जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.