दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डब्लूपीएल 2024 की शुरुआत से पहले डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने शुरु किया अभ्यास - मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में एक बार फिर ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली हैं. इस बार टीम ने डब्लूपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के इरादे से अभ्यास शुरु कर दिया है.

Mumbai Indians playesr
मुंबई इंडियंस प्लेयर

By IANS

Published : Feb 10, 2024, 5:21 PM IST

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से होगी जबकि इसका अंत 17 मार्च को होगा. ये डब्लूपीएल का दूसरा सीज़न है. इस टूर्नामेंट के पहले सीरीज को मुंबई इंडियंस ने जीता था. अब डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस इस सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई में अभ्यास शुरू करेगी. इस अभ्यास सत्र में टीम के सभी खिलाडी हिस्सा लेंगे.

मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने 2023 समूह के खिलाड़ियों के साथ-साथ नए खिलाड़ियों कीर्तन बालाकृष्णन, सजना सजीवन और फातिमा जाफर का टीम में स्वागत किया. चार्लोट ने आगामी डब्ल्यूपीएल सीज़न से पहले तैयारी की ओर एक कदम बड़ा दिया है. उन्गोंने कहा कि, 'पिछले कुछ दिन वास्तव में बहुत अच्छे रहे हैं. नए खिलाड़ियों को जानना और पिछले सीज़न के खिलाड़ियों से मिलना बहुत अच्छा रहा है. हमारे शिविर में पहले से ही सात खिलाड़ी हैं. वे पहले ही बहुत क्रिकेट खेल चुकी हैं. यह हो चुका है अब तक एक अच्छी शुरुआत रही है.

इस अभ्यास शिविर के लिए लिए हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स, मेंटर और बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी, बैटिंग कोच देविका पलशिकर, फील्डिंग कोच लिडिया ग्रीनवे, साथ ही अन्य सहयोगी सदस्य पहुंचे हैं. यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, सैका इशाक, जिन्तिमनी कलिता, सजना सजीवन, कीर्तन बालाकृष्णन, प्रियंका बाला और फातिमा जाफर भी पहुंच चुकी हैं. इस बार भी फैंस मुंबई इंडियंस की टीम से ट्रॉफी उठाने की उम्मीद कर रहे हैं.

इस टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करती हुई नजर आने वाली हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई ने साल 2023 में ट्रॉफी पर कब्जा किया था. उन्होंने बतौर कप्तान टीम को बेहतरीन तहर से लीड किया था.

ये खबर भी पढ़ें:किन दो टीमों के बीच होगा महिला प्रीमियर लीग 2024 का पहला मैच, जानिए डिटेल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details