नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस को बीते मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 29 रनों से हार का समाना करना पड़ा है. इस हार के बावजूद भी टीम की स्टार गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है. इस मैच में साउथ अफ्रीका की पूर्व तेज गेंदबाज इस्माइल को मुंबई ने प्लेइंग 11 में शामिल किया. वो इससे पहले दो मैचों में प्लेइंग 11 से बाहर रहीं थीं. उन्होंने ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करते हुए डब्ल्यूपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंक दी है और ये गेंद महिला क्रिकेट इतिहास की भी सबसे तेज गेंद बन गई है.
शबनीम ने डाली सबसे तेज गेंद
इस मैच में शबनीम इस्माइल ने महिला क्रिकेट की अब तक की सबसे तेज गेंद फेंककर इतिहास रचा. उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 132.1 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली. ये गेंद अब तक के महिला क्रिकेट के इतिहास की किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद है. शबनीम ने इस मैच के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ये कारनाम किया. इस गेंद का सामना दिल्ली कैपिटिल्स की कप्तान और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर मेग लैनिंग ने किया. ये गेंद लैनिंग के पैड पर जा टकराई थी.