रुद्रपुरः38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत 29 जनवरी को उधम सिंह नगर जिले में वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि एफसीए महासचिव और पूर्व महासचिव भारतीय ओलंपिक संघ राजीव मेहता, सचिव समाज कल्याण और नोडल 38वें राष्ट्रीय खेल जिला उधम सिंह नगर डॉ. नीरज खैरवाल और जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया अन्य अतिथि उपस्थित रहे. पहले मैच में केरल और दूसरे मैच में राजस्थान की टीम विजेता रही.
जिले में होने वाले पांच गेम्स के तहत पहले दिन महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के बहुद्देशीय हॉल में महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का पहला मैच केरल और पश्चिम बंगाल की टीम के बीच खेला गया. शुरूआत में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि केरल के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही पश्चिम बंगाल की टीम पर दबाव बनाए रखा. इस दौरान केरल ने पहले सेट में पश्चिम बंगाल को 25-22, दूसरे सेट में 25-15 और तीसरे सेट में 25-11 अंक से पराजित किया.
दूसरा मैच राजस्थान और हिमाचल की टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच कड़ी स्पर्धा देखने को मिली. इसमें राजस्थान की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले सेट में हिमाचल को 25-18, दूसरे सेट में 25-22 और तीसरे सेट में 25-21 के अंकों से पराजित कर जीत दर्ज की. उत्तराखंड की महिला वॉलीबॉल टीम ने चंडीगढ़ की टीम के सामने घुटने टेक दिए. चंडीगढ़ टीम ने पहले सेट पर 25-12, दूसरे सेट पर 25-18 और तीसरे सेट पर 25-13 प्वाइंट बना कर जीत दर्ज की.