WOMEN ASIA CUP 2024 SEMIFINAL: अभी हाल ही में भारतीय महिला टीम जहां T20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी, तो वहीं एशिया कप के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने जगह बना ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और ऐतिहासिक तौर पर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने 28 जुलाई को होने वाले फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस मैच में एक बार फिर मध्य प्रदेश के शहडोल की खिलाड़ा पूजा वस्त्राकर ने शानदार प्रदर्शन किया.
भारत एशिया कप के फाइनल में
एशिया कप का पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच खेला गया. जहां बांग्लादेश की महिला टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की महिला टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 80 रन ही बना सकी. महिला टीम के गेंदबाजों में रेणुका सिंह ने तीन विकेट लिए, राधा यादव ने तीन विकेट लिये. दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार ने एक-एक विकेट लिया. 81 रन के छोटे से टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 11 ओवर में ही बिना विकेट खोए 83 रन ठोक दिए. भारतीय महिला टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने 26 रन की नाबाद पारी खेली. स्मृति मंधाना ने 39 गेंद में ही 55 रन नाबाद ठोक दिए और भारतीय महिला टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.
किफायती गेंदबाजी कर अहम विकेट निकाला
मौजूदा एशिया कप में खेल रहीं भारतीय महिला टीम की गेंदबाज ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार मध्यप्रदेश के शहडोल की रहने वाली हैं, पूरे टूर्नामेंट में अबतक पूजा का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. सेमीफाइनल मुकाबले में पूजा वस्त्रकार ने अच्छी गेंदबाजी की. पूजा वस्त्रकार को एक बार फिर से नए गेंद से गेंदबाजी करने का मौका दिया गया, जहां पूजा वस्त्रकार ने खुद को साबित किया और अपने स्पेल के चार ओवर पूरे किए, किफायती गेंदबाजी भी की और एक विकेट भी लिया.
Also Read: |