गुयाना में दिखा गेंदबाजों का दबदबा, पहले ही दिन गिरे 17 विकेट - WI vs SA 2nd Test - WI VS SA 2ND TEST
WI vs SA 2nd Test: गुयाना में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा, जिसमें कुल 17 विकेट गिरे. पढ़िए पूरी खबर...
गुयाना: दक्षिण अफ्रीकी टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वे इस समय मेजबान टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. सीरीज का पहला मैच जहां ड्रॉ हुआ था. वहीं दूसरे मैच की रोमांचक शुरुआत हुई है. गुयाना में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोनों टीमों के बीच कुल 17 विकेट गिर चुके थे.
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका दिन का खेल खत्म होने तक 160 रन पर आउट हो गई, वहीं वेस्टइंडीज भी 7 विकेट के नुकसान पर 97 रन पर सिमट गई.टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट 1902 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट में गिरे थे. इसमें दोनों टीमों ने 25-25 विकेट गंवाए.
शमर जोसेफ ने हासिल किए 5 विकेट मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों ने शुरू से ही दक्षिण अफ्रीका को परेशान किया. ओपनर टोनी डेजॉर्ज सिर्फ एक रन पर जेडन सील्स का शिकार बने. इसके बाद शमर जोसेफ ने तीन गेंदों के अंदर मार्कराम और कप्तान बावुमा को आउट कर दिया. इसके बाद भी एक भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. दक्षिण अफ्रीका ने 97 रन पर 9 विकेट गंवा दिए. इसके बाद डैन पीट और नांद्रे बर्गर ने अंतिम विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 160 रन पहुंच गया. पीट ने टीम के लिए सर्वाधिक 38 रन की पारी खेली. साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खतरनाक गेंदबाजी करने वाले शामर जोसेफ ने 5 बल्लेबाजों को आउट किया था. सील्स को भी 3 विकेट मिले.
वियान मुल्डर के सामने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज फेल गुयाना टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी महज 160 रन पर आउट होने के बाद वेस्टइंडीज टीम को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के लिए पहले दिन के खेल में वियान मुल्डर की शानदार गेंदबाजी देखने को नहीं मिली. वियान ने पहले दिन के खेल में सिर्फ 6 ओवर फेंके और 18 रन देकर 4 विकेट लिए. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के साथ, वियान ने एलिक अथानाज, केवम हॉज और जोशुआ डी सिल्वा को भी उन्होंने आउट किया. पहले दिन के खेल में दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए वियान के अलावा नांद्रे बर्गर ने 2 और केशव महाराज ने 1 विकेट लिया.
10 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक पहुंचने में नाकाम वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुयाना टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुल 10 खिलाड़ी ऐसे थे जो दहाई के आंकड़े तक पहुंचने में नाकाम रहे. जिसमें दोनों टीमों की पारी भी शामिल है. इनमें से 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जो शून्य पर पवेलियन लौटे हैं.
दक्षिण अफ़्रीका पहली पारी: 160 (डेन पीट 38*, डेविड बेडिंघम 28)
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी: (शमार जोसेफ 5-33, जेडन सील्स 3-45)
वेस्टइंडीज पहली पारी: 97/7 (जेसन होल्डर 33*, केसी कार्टी 26)
दक्षिण अफ़्रीका की गेंदबाज़ी: वियान मुल्डर 4-18, आंद्रे बर्जर 2-32)