नई दिल्ली: वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीकी के बीच गुयाना में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अफ्रीकाई टीम ने 40 रनों से जीत हासिल कर ली है. इसके साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से अपने नाम कर लिया है, क्योंकि इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था. गुयाना में हुए रोमांचक दूसरे टेस्ट मैच का नतीजा तीसरे दिन ही आ गया, इस मैच में गेंदबाजों का दबदबा देखने के लिए मिला, जहां पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे तो वहीं दूसरे दिन 8 विकेट गिरे, तीसरे दिन कुल 12 विकेट गिए और मैच अफ्रीका की झोली में आ गिरा.
दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराया
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहली पारी में 160 रन बनाए. वेस्टइंडीज अपनी पारी में 144 रन ढेर हो गई और दक्षिण अफ्रीकी ने वेस्टइंडीज के ऊपर पहली पारी के आधार पर 16 रनों की बढ़त बना ली. अफ्रीकाई टीम ने दूसरी पारी में 246 रन बनाए वेस्टइंडीज को जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम कुल 222 रनों पर आउट हो गई और 40 रनों से मैच हार गई. इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेडन सील्स ने इतिहास रच दिया है.
जेडन सील्स ने रचा इतिहास
जेडन सील्स इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद करने की पूरी कोशिश की लेकिन उनकी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई. उन्होंने दूसरी पारी में कुल 6 और पहली पारी में 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. उन्होंने पहली पारी में 14 ओवर में 45 रन देकर 3 और दूसरी पारी में 18.4 ओवर में 61 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए.