मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. यह सीरीज अभी तक भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए कुछ खास नहीं रही है. पर्थ में दूसरी पारी में शतक के अलावा वह पूरी सीरीज में फ्लॉप साबित हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट फ्लॉप विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT 2024-25 सीरीज में हर बार अपनी पुरानी कमजोरी, ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर विकेट गंवाए हैं. इस सीरीज में सभी 6 बार एक ही तरीके से आउट होने का विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली हर बार कैसे आउट हुए, इसका अनुमान लगाने में आपको ज़्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. बार-बार यही हो रहा है- तेज गेंदबाज ऑफ स्टम्प के बाहर गेंद फेंकते हैं और कोहली स्टंप लाइन से गेंद का पीछे करते हैं और विकेट के पीछे विकेटकीपर या स्लिप को कैच थमा देते हैं.
मेलबर्न में दूसरी पारी में 5 रन पर आउट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को, चौथे टेस्ट के 5वें दिन भी, जब भारत 340 रनों का पीछा कर रहा था, कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद पर बेवजह ड्राइव करने की कोशिश की और पहली स्लिप मे खड़े उस्मान ख्वाजा को कैच दे दिया.
कब तक मिलेगा विराट को मौका ? बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज काफी अहम है. लेकिन, इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है, जो उसके लिए सबसे बड़ी चिंता का सबब रहा है. फैंस और कई क्रिकेट एक्सपर्ट यह सवाल उठाने लगे हैं कि अब समय आ गया है कि सीनियर खिलाड़ियों को अब युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बीजीटी सीरीज में दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने 7 पारियों में 27.83 की औसत से महज 167 रन बनाए हैं. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक को हटा दें तो, कोहली ने 6 पारियों में करीब 11 के औसत से सिर्फ 67 रन बनाए हैं.