दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट के मैदान पर फिर आया तूफान, द्रविड़ के बाद सहवाग के बेटे ने अंडर-19 में मचाया धमाल - Virender Sehwag son Aryavir Sehwag - VIRENDER SEHWAG SON ARYAVIR SEHWAG

Aryavir Sehwag: भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर अपने नाम का ढंका चारों ओर बजा दिया है.

Rahul Dravid and Virender Sehwag
राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 5, 2024, 1:06 PM IST

नई दिल्ली:टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए डेब्यू मैच में ही तूफानी पारी खेल डाली है. सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी के जरिए दिल्ली अंडर-19 टीम के लिए डेब्यू किया है. इस टूर्नामेंट का मैच 4 अक्टूबर को दिल्ली और मणिपुर के बीच खेला गया. इस मैच में उन्होंने धमाकेदार पारी खेले अपने पिता का नाम रोशन कर दिया है.

आर्यवीर अर्धशतक लगाने से चूके
वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के मैच में आर्यवीर ने 49 रनों की पारी खेली. लेकिन वो अर्धशतक लगाने से चूके गए. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का भी निकला. इस मैच में मणिपुर ने पहले खेलते हुए 49.1 ओवर में 168 रन बनाए. इस लक्ष्य को दिल्ली ने 26 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर हासिल कर लिया. आर्यवीर ने दिल्ली टीम के कप्तान प्रणव पंत के साथ मिलकर 20 ओवर में 100 रन बनाए.

शानदार प्रदर्शन से मिलेगी मदद
इस शानदार प्रदर्शन के बाद सहवाग के बेटे आर्यवीर ने भारत के लिए क्रिकेट खेलने की अपनी दावेदारी बढ़ा दी है. इससे पहले भारत के पूर्व क्रिकेट और टीम इंडिया के कोच रह चुके राहुल द्रविड़ के बेट समित द्रविड़ ने भी धमाकेदार प्रदर्शन कर भारत की अंडर 19 टीम में जगह बना ली है.

बीसीसीआई के अंडर-16 घरेलू टूर्नामेंट में भी सहवाग के बेटे का जलवा देखने के लिए मिला है. विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2023 में भी वो अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. अब उनका लक्ष्य आने वाले सालों में द्रविड़ के बेटे की तरह इंडिया अंडर-19 टीम में जगह बनाना होगा. इसके बाद वो अपने पिता की तरह टीम इंडिया के लिए भी भविष्य में खेलना चाहेंगे.

ये खबर भी पढ़ें :टीम इंडिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली हार, नहीं चला हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना का बल्ला

ABOUT THE AUTHOR

...view details