नई दिल्ली:टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए डेब्यू मैच में ही तूफानी पारी खेल डाली है. सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी के जरिए दिल्ली अंडर-19 टीम के लिए डेब्यू किया है. इस टूर्नामेंट का मैच 4 अक्टूबर को दिल्ली और मणिपुर के बीच खेला गया. इस मैच में उन्होंने धमाकेदार पारी खेले अपने पिता का नाम रोशन कर दिया है.
आर्यवीर अर्धशतक लगाने से चूके
वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के मैच में आर्यवीर ने 49 रनों की पारी खेली. लेकिन वो अर्धशतक लगाने से चूके गए. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का भी निकला. इस मैच में मणिपुर ने पहले खेलते हुए 49.1 ओवर में 168 रन बनाए. इस लक्ष्य को दिल्ली ने 26 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर हासिल कर लिया. आर्यवीर ने दिल्ली टीम के कप्तान प्रणव पंत के साथ मिलकर 20 ओवर में 100 रन बनाए.