दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MI vs RCB : पांड्या के खिलाफ हो रही हूटिंग को विराट ने एक इशारे में रोका, दिग्गज हुए कोहली की खेल भावना के कायल - Virat Kohli - VIRAT KOHLI

विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी मैच में हार्दिक पांड्या के खिलाफ स्टेडियम में हो रही हूटिंग को एक इशारे में रोक दिया. विराट की इस खेल भावना की दिग्गजों ने जमकर तारीफ की है. पढे़ं पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 10:38 PM IST

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की. जीत के बावजूद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या को फैंस की हूटिंग का सामना करना पड़ा. लेकिन, उसी समय बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली ने फैंस की ओर ऐसा नहीं करने का इशारा किया और अगले ही क्षण पांड्या के खिलाफ हो रही हूटिंग बंद हो गई. कोहली के इस जेस्चर की अब चारों ओर सराहना हो रही है.

नजफगढ़ के नवाब ने की तारीफ
पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने अब विराट कोहली द्वारा हार्दिक पांड्या के लिए दिखाई गई खेल भावना की तारीफ की है. जियो सिनेमा के साथ खास बातचीत के दौरान पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'हार्दिक पांड्या के लिए विराट कोहली का इशारा बहुत अच्छा था. उन्होंने वानखेड़े की भीड़ से हार्दिक के लिए चीयर करने के लिए कहा, न कि उन्हें हूट करने के लिए. यह विराट का शानदार इशारा था'.

हरभजन ने बताया महान खिलाड़ी की निशानी
वहीं, भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि, 'जिस तरह से विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या का समर्थन किया और भीड़ से कहा कि वे हार्दिक को हूट न करें और उनके लिए चीयर न करें, यह एक महान खिलाड़ी और बहुत अच्छे खिलाड़ी की निशानी है'.

क्यों हो रही पांड्या के खिलाफ हूटिंग ?
बता दें कि, मुंबई इंडियंस द्वारा रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपने के बाद से ही नए कप्तान हार्दिक पांड्या को फैंस के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है. मुंबई इंडियंस का अभी तक जिस भी स्थल पर मैच हुआ है पांड्या को फैंस की हूटिंग का शिकार होना पड़ा है. गुरुवार को मुंबई इंडियंस अपने होम ग्राउन्ड में आरसीबी के खिलाफ खेल रही थी, लेकिन जीत हासिल करने के बावजूद पांड्या के खिलाफ फैंस ने हूटिंग की.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Apr 12, 2024, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details