दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली ने जीत के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों से की बात, देखें वायरल वीडियो - RCB Victory call by virat kohli

आईपीएल में आरसीबी की जीत के कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह महिला टीम की जीत के बाद उनसे वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर....

कोहली  आरसीबी
कोहली आरसीबी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 18, 2024, 12:24 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 1:29 PM IST

नई दिल्ली :महिला प्रीमियर लीग 2024 का खिताब आरसीबी का हर फैंस दिल से खुश है इतना ही नहीं आरसीबी के पुरुष खिलाड़ी और टीम के लिए खेल चुके पूर्व क्रिकेटर की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. आखिर फ्रेंचाइजी को 16 साल के इतिहास में महिलाओं ने खिताब दिलाया है. बैंगलोर की इस खिताबी जीत के बाद पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने महिला खिलाड़ियों से कॉल पर बात की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.

आरसीबी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कोहली की टीम से बात करते हुए वीडियो शेयर की गई है. इसमे विराट कोहली टीम से बात कर रहे हैं और साथ ही सभी खिलाड़ी उस क्षण को खूब इंजॉय कर रहे हैं. विराट कोहली से बात के बाद स्मृति मंधाना ने बताया कि मैं विराट कोहली के चेहरे पर खुशी साफ महसूस कर रही थी. मैंने और कुछ नहीं सुना है क्योंकि वहां भीड़ का शोर बहुत था.

बता दें कि विराट कोहली की कॉल के बाद उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर सबसे तेज एक मिलियन लाइक हुए. जो किसी व्यक्ति द्वारा सबसे तेज 1 मिलियन हासिल करने वाली पोस्ट है. कोहली की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर मात्र 10 मिनट में 1 मिलियन लाइक हो गए. इसके साथ ही आरसीबी टीम की पोस्ट पर सबसे तेज 9 मिनट में 1 मिलियन लाइक हासिल हुए. सभी खिलाड़ी और फैंस आरसीबी की जीत करा लगातार जश्न मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें : RCB की जीत पर तेंदुलकर से लेकर गेल तक दिग्गजों ने यूं किया रिएक्ट, महिला क्रिकेटरों पर भी बोले
Last Updated : Mar 18, 2024, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details