दूबई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मैच भारत बनाम पाकिस्तान के बीच रविवार, 23 फरवरी को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जिसमें विराट कोहली के नाबाद शतक ने भारत को न केवल 6 विकेट से जीत दिला दी बल्कि 8 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए.
कोहली के शतक के लिए चार रन और भारत की जीत के लिए दो रन की जरूरत थी, तभी कोहली ने कवर के ऊपर से चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया और भारत को छह विकेट और 45 गेंद शेष रहते जीत दिला दी.
विराट कोहली ने 111 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए थे. चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली का यह पहला और वनडे में 51वां शतक था, जबकि 82वीं इंटरनेशनल सेंचुरी थी. इस लेख में हम आप को विराट कोहली द्वारा एक मैच में तोड़े गए सात बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं.
IND vs PAK मैच में विराट कोहली द्वारा तोड़े गए रिकॉर्ड्स की लिस्ट
ICC और ACC में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने
विराट कोहली एशिया कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले क्रिकेट के इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अलावा कोहली ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाया था और 2023 के एशिया कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था.
ICC टूर्नामेंट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में नाबाद शतकीय पारी की वजह से विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. जो की आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ उनका पांचवां अवॉर्ड था. जो आईसीसी टूर्नामेंट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है.
कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड
- ICC टी20 वर्ल्ड कप 2012 (कोलंबो) 78* रन (61 गेंद) और 1/21 (3 ओवर)
- ICC वर्ल्ड कप 2015 (एडिलेड) 107 रन (126 गेंद)
- ICC टी20 वर्ल्ड कप 2016 (कोलकाता) 55* रन (37 गेंद)
- ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 (मेलबर्न) 82* रन (53 गेंद)
- ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (दुबई) 100* रन (111 गेंद)
बतौर फील्डर वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड
इस मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी के अलावा, कोहली ने फील्डिंग में भी नया रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने मैच में दो कैच पकड़कर मोहम्मद अजहरुद्दीन के 156 कैचों को पीछे छोड़ दिया. कोहली के नाम इस वक्त 158 कैच है. वो वनडे में भारत के सबसे सफल फील्डर बन गए हैं.
- विराट कोहली - 299 मैच, 158 कैच
- मोहम्मद अजहरुद्दीन - 334 मैच, 156 कैच
- सचिन तेंदुलकर - 463 मैच, 140 कैच
- राहुल द्रविड़ - 340 मैच, 124 कैच
- सुरेश रैना - 226 मैच, 102 कैच