नई दिल्ली : स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने 3 घंटे के हंगामे के बाद राष्ट्रीय कुश्ती ट्रायल्स जीत लिया है. विनेश ने 50 किलोग्राम भारवर्ग में शिवानी पवार को 11-6 से मात दी. अब वे अगले महीने किर्गिस्तान में होने वाले पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा होंगी.
विनेश ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के पटियाला सेंटर में आयोजित हो रहे महिलाओं के 50 किलो और 53 किलो वर्ग में चयन ट्रायल्स शुरू नहीं होने दिए और अधिकारियों से लिखित आश्वासन मांगा कि 53 किलो भारवर्ग के आखिरी ट्रायल ओलंपिक से पहले होंगे.
कुश्ती की तदर्थ समिति द्वारा उनकी मांग मानने के बाद विनेश ने 50 किग्रा भार वर्ग में शिवानी को 11-6 से हराकर अगले महीने किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाले पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में जगह पक्की कर ली. विनेश हालांकि 53 किग्रा का मुकाबला तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गईं. 53 किलोग्राम वर्ग में रेसलर अंजू ने उन्हें 0-10 से मात दी. रेलवे की अंजू को मुकाबला जीतने में सिर्फ 18 सेकंड लगे.