नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने से अयोग्य ठहराए जाने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट मेडल जीतने से चूक गईं. भारत की यह बेटी का वतन वापसी पर शानदार स्वागत हुआ. दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर हरियाणा के चरखी दादरी जिले स्थित उनके गांव बलाली तक उनका भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान उन पर खूब इनाम की बारिश हुई और सोने के मेडल के साथ-साथ कई पुरस्कारों से नवाजा गया.
विनेश को इनाम में 16 करोड़ रुपये मिलने का दावा
शनिवार को शानदार भव्य स्वागत के बाद रविवार को विनेश के सम्मान में उनके गांव बलाली में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों लोग शामिल हुए और विनेश पर इनामों की बारिश कर दी. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विभिन्न संगठनों द्वारा पहलवान को इनामी राशि दिए जाने का दावा किया जा रहा है.