नई दिल्ली :पूरे देश में आज भाई-बहनों का त्योहार रक्षाबंधन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को पेरिस से भारत लौटीं पहलवान विनेश फोगाट ने आज अपने भाई के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया, जिन्होंने उन्हें गिफ्ट के रूप में 500 रुपये के नोटों की गड्डी दी. दोनों भाई-बहनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
विनेश फोगाट ने मनाया रक्षाबंधन
स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने सोमवार को अपने गांव बलाली में अपने भाई के साथ रक्षाबंधन मनाया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में विनेश को अपने भाई से गिफ्ट के रूप में 500 रुपये की गड्डी मिली. इस उपहार को मिलने के बाद दोनों को बात करते हुए देखा जा सकता है.
गिफ्ट में मिली नोटों की गड्डी
विनेश ने वीडियो में कहा, 'यह पैसे... मैं लगभग 30 साल की हूं. पिछले साल भी उन्होंने मुझे 500 रुपये दिए थे और अब यह (नोटों की मोटी गड्डी दिखाते हुए). मेरे हाथ में जो रकम है, वह उनकी पूरी जिंदगी की कमाई है, जो मेरे हिस्से में आई हैं. शुक्रिया भाइयों और बहनों'.