उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

38वें नेशनल गेम्स: आर्टिस्टिक पेयर में छत्तीसगढ़ के प्रभाकर और प्रकाश ने झटका स्वर्ण, देवभूमि की संस्कृति से हुए रूबरू - UTTARAKHAND NATIONAL GAMES

अल्मोड़ा में योगासन खेल का आयोजन किया गया. आर्टिस्टिक पेयर में छत्तीसगढ़ ने स्वर्ण और उत्तराखंड ने रजत पदक हासिल किया.

National Games Artistic Pair Competition
नेशनल गेम्स आर्टिस्टिक पेयर प्रतियोगिता (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 2, 2025, 8:34 AM IST

Updated : Feb 2, 2025, 8:39 AM IST

अल्मोड़ा (उत्तराखंड): 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे योगासन खेल के दूसरे दिन योगासन खिलाड़ियों का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला. आर्टिस्टिक पेयर पुरुष वर्ग के फाइनल में छत्तीसगढ़ ने स्वर्ण, उत्तराखंड ने रजत व हरियाणा की टीम ने कांस्य पदक जीता. इस दौरान आर्टिस्टिक पेयर खिलाड़ी देवभूमि की संस्कृति से भी रूबरू हुए.

अल्मोड़ा में चल रहे योगासन प्रतियोगिता के दौरान देश भर के 22 राज्यों के 171 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. शनिवार को आर्टिस्टिक पेयर पुरुष वर्ग की फाइनल प्रतियोगिता के बाद परिणाम घोषित कर विजेताओं को सम्मानित किया गया. आर्टिस्टिक पेयर पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर छत्तीसगढ़ के प्रभाकर सिंह और प्रकाश कुमार साहू ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया. वहीं उत्तराखंड के अजय वर्मा और हर्षित की जोड़ी ने रजत पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है.

वही हरियाणा के कमल और अभिषेक की जोड़ी ने कांस्य पदक अपने नाम किया. इस दौरान स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रभाकर सिंह व प्रकाश कुमार ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 38वें राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक जीता है. वहीं छत्तीसगढ़ के नाम को पहले स्थान पर लाने में उन्हे बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि वो लगातार दो घंटा सुबह व दो घंटा शाम अभ्यास करते हैं, जिसका परिणाम आज मिला है. उन्होंने सांस्कृतिक नगरी की प्रशंसा की. वहीं उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले अजय वर्मा और हर्षित भाटी ने कहा कि वह पिछले एक साल से इसकी तैयारी में लगे थे. जिसके परिणाम स्वरूप आज रजत पदक मिला है.

उन्होंने बताया कि हमारे और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के मार्क्स बराबर हैं. जरा से हम चूक गए हैं. उनका कहना है कि यहां पर बहुत ठंडा था. जिस कारण फ्लोर भी बहुत ठंडा था, जिस पर परफॉर्म करना कठिन हो रहा था. क्लाइमेट चेंज की वजह से थोड़ी चूक हुई है. आगे हमारा प्रयास रहेगा कि हम उत्तराखंड के लिए स्वर्ण पदक लाएंगे. उन्होंने कहा कि फेडरेशन स्तर पर हमने कांस्य पदक लिया था, आज हमें रजत पदक प्राप्त हुआ है. अब आगे एशिया में भारत के लिए स्वर्ण पदक लेकर आएंगे. वहीं उन्होंने उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रदेश के खिलाड़ियों को दी गई सुविधा के लिए भी आभार व्यक्त किया.

डीएम ने विजेताओं को मेडल पहनाकर किया सम्मान:इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया. विशिष्ट अतिथि एसएसपी देवेंद्र पिंचा, बिहार सरकार के सलाहकार एवं राष्ट्रीय खेल के पर्यवेक्षक एसएस रॉय, आईटीबीपी के सेकेंड कमांडेंट पुनीत सचदेवा सहित योगासन भारत की ओर से प्रतियोगिता निदेशक डॉ चंद्रकांत मिश्रा मौजूद रहे.

खिलाड़ी अल्मोड़ा की संस्कृति से हुए परिचित:
सांस्कृतिक नगरी के अनेक कलाकारों B बच्चों ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इसके माध्यम से खिलाड़ियों को यहां की संस्कृति और सभ्यता के बारे में बताया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान प्रस्तुत किए गए संध्या गीत सहित यहां की परंपराओं को दर्शाते अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. जिसका योगासन खिलाडियों ने भरपूर आनंद उठाया.
ये भी पढ़ेंः38वें नेशनल गेम्स खत्म हुआ वुशु इवेंट, उत्तराखंड ने जीते 12 मेडल, विजेता टीम से खास बातचीत

ये भी पढ़ेंःयोगासन में उत्तराखंड को मिला पदक, अजय और हर्षित ने जीता सिल्वर मेडल

Last Updated : Feb 2, 2025, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details