दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूएस ओपन में बोपन्ना-एल्डिला की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंची - US Open 2024

भारत के रोहन बोपन्ना ने इंडोनेशिया की एल्डिला सुत्जियादी के साथ मिलकर यूएस ओपन 2024 के मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अब उनका मुकाबला मैथ्यू एबडेन और बारबोरा क्रेजिकोवा से होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Rohan Bopanna
रोहन बोपन्ना (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 1, 2024, 2:31 PM IST

नई दिल्ली :अनुभवी भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने इंडोनेशिया की एल्डिला सुत्जियादी के साथ मिलकर रविवार को कोर्ट 12 पर यूएस ओपन 2024 के मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस जोड़ी ने जॉन पीयर्स और कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी को 0-6, 7-6(5), 10-7 से हराया.

बोपन्ना और सुत्जियादी की पहले सेट में शुरुआत अच्छी नहीं रही और वे बिना कोई गेम जीते 0-6 से हार गए. विरोधियों ने तीन बार उनकी सर्विस तोड़ी और आसान जीत दर्ज की. हालांकि, दूसरे सेट में भारत-इंडोनेशिया की जोड़ी ने जोरदार वापसी की. सेट रोमांचक रहा और 6-6 से बराबरी पर आ गया. बोपन्ना और सुत्जियादी ने टाई-ब्रेकर जीतकर दूसरा सेट अपने नाम किया. दोनों जोड़ियों ने एक-एक सेट जीता और तीसरा सेट निर्णायक रहा. भारतीय-इंडोनेशियाई जोड़ी ने आखिरी सेट 10-7 से जीता.

इस जीत के साथ, बोपन्ना ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और पुरुष युगल में मैथ्यू एबडेन के साथ मुकाबला तय किया. ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी 3 सितंबर को होने वाले मैच में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा के साथ जोड़ी बनाएंगे. बोपन्ना ने एबडेन के साथ पुरुष युगल में प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है.

बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी का मुकाबला मार्सेल ग्रैनोलर्स और होरासियो जेबालोस से होगा. हाल के दिनों में यह जोड़ी मजबूत प्रदर्शन कर रही है, जिसमें इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतना भी शामिल है. बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं, क्योंकि उन्होंने 43 साल की उम्र में खिताबी जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी में इंडियन टीम के साथ पाकिस्तान जाएगी भारतीय सिक्योरिटी ? जानिए सबकुछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details