लखनऊ : विश्व चैंपियन बनने वाली साल 2011 की भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य लेग स्पिनर पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी की मदद से नोएडा किंग्स की टीम ने लखनऊ फाल्कंस को 5 विकेट से हराकर यूपी टी20 क्रिकेट लीग में शानदार जीत दर्ज की है. बारिश और खराब मौसम की वजह से 3:30 शुरू होने वाला मुकाबला शाम 5:00 बजे शुरू हो पाया. इसके बाद मैच के ओवर काटे गए.
लखनऊ को नोएडा ने 5 विकेट से हराया
बारिश के चलते ये मैच दोनों टीमों के बीच आठ आठ का खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ फाल्कंस ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 100 रन बनाए. इस मैच की आखिरी गेंद पर नोएडा के बल्लेलाज बॉबी यादव ने छक्का मारकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. नोएड किंग्स ने 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.