कानपुर : शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम की सूरत बदलने को लेकर पिछले कुछ दिनों से जहां लगातार चर्चाएं हो रही थीं. वहीं अब बहुत जल्द सूरत बदलने को लेकर कवायद भी शुरू होते दिखेगी. रविवार को जहां इस मामले पर भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने कानपुर पहुंचे खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव से बातचीत की थी.
वहीं सोमवार को ही कानपुर के कमिश्नर अमित गुप्ता ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों (यूपीसीए) व प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में बैठक करते हुए ग्रीनपार्क स्टेडियम से जुड़े कई अहम फैसले किए. बैठक में तय हुआ अब ग्रीनपार्क में दर्शक क्षमता बढ़ाने के लिए सी बालकनी व डी बालकनी को हटाया जाएगा और इसके स्थान पर तीन मंजिला एक भवन बनेगा. इसी तरीके से 500 लोगों का वीवीआईपी ब्लॉक भी ग्रीन पार्क के अंदर बनाया जाएगा.
जिसकी सभी टिकटों को सेल किया जाएगा. यही नहीं पिच से लेकर पूरे ग्राउंड के लिए ड्रेनेज सिस्टम को भी दुरुस्त करने का प्लान प्रशासनिक अफसरों ने बना लिया.
स्टेडियम के अंदर पहली बार बनेगी पार्किंग, बिजली संबंधित दिक्कतें भी होंगी दूर कानपुर के कमिश्नर अमित गुप्ता ने ग्रीन पार्क स्टेडियम को फिर से नई तस्वीर देने के लिए प्रशासनिक अफसरों के साथ जो मंथन किया उसमें यह भी तय हो गया स्टेडियम के अंदर पहली बार पार्किंग बनाई जाएगी. इससे जब क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम पहुंचेंगे तो अंडरग्राउंड पार्किंग होने से उन्हें अपनी गाड़ियों को पार्क करने में किसी तरीके की दिक्कत नहीं आएगी.
इसी तरीके से बैठक में मौजूद केस्को एमडी से कमिश्नर ने कहा जो भी ग्रीनपार्क से जुड़ी बिजली की दिक्कतें हैं उन्हें भी चिन्हित करते हुए सभी तरीके से दूर कर दिया जाए. साथ ही ग्रीन पार्क में लाइटों को लेकर कोई समस्या नहीं आनी चाहिए. ग्रीन पार्क की मीडिया गैलरी को भी नया रंग देने के लिए कई फैसले लिए गए.
तय हुआ मीडिया गैलरी को भी अब नए और आकर्षक ढंग से बनाया जाएगा. कमिश्नर की इस बैठक में जहां विशेष सचिव खेल राजेश कुमार व खेल निदेशक आरपी सिंह ऑनलाइन जुड़े थे. वहीं साथ में केडीए वीसी मदन सिंह गर्ब्याल, नगर आयुक्त सुधीर कुमार,डीसीपी यातायात रविंद्र कुमार, यूपीसीए से कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता, सीईओ अंकित चटर्जी सुजीत श्रीवास्तव समेत कई अन्य अफसर मौजूद थे.
दर्शक क्षमता 40 हजार पहुंची तो मिलंगे वनडे-टी 20 मैच कुछ दिनों पहले इंडिया बांग्लादेश टेस्ट मैच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जब बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे थे तो उन्होंने कहा था कि ग्रीन पार्क में अब रोटेशन के तहत मैच होते रहेंगे. उनका यह इशारा था कि बहुत जल्द ग्रीन पार्क में वनडे और टी 20 मैच भी कराए जाएंगे.
हालांकि, इसके लिए सबसे अहम बात थी कि ग्रीन पार्क की दर्शक क्षमता 40 हजार पहुंचे जो कि अभी 26 हजार के आसपास ही है. ऐसे में अब जो कवायद हो रही है निश्चित तौर पर उससे दर्शक क्षमता 40 हजार तक पहुंच जाएगी और आने वाले समय में कानपुर और आसपास के लाखों क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया के वनडे व टी 20 मैच भी यहां देख सकेंगे.