दिल्ली

delhi

मनु भाकर को केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित, थमाया लाखों का चैक - Manu Bhaker

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 16, 2024, 12:31 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 12:38 PM IST

भारत की डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर का नाम चारों ओर गूंज रहा है. अब उन्हें केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सम्मानित किया है. इसके साथ ही उन्होंने 10 लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया है. पढ़े पूरी खबर...

Manu Bhaker
मनु भाकर (AP PHOTOS)

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली मनु भाकर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बड़ा इनाम मिला है. मनु को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पेरिस ओलंपिक 2024 उनके बेहतरीन योगदान के लिए दिल्ली में सम्मानित किया और इस दौरान उन्हें पुरस्कार के तौर पर 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया हैं.

सोनोवाल ने की मनु भाकर की तारीफ
इस दौरान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, 'आज देश के लोग मनु भाकर पर गर्व महसूस कर रहे हैं. आने वाले भविष्य में वो देश के लिए कई और पदक जीतने जा रही हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है. उनमें योग्यता, क्षमता, दूरदर्शिता, समर्पण, निष्ठा, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत करने का जुनून है. मुझे पूरा विश्वास है कि ईमानदारी और प्रतिबद्धता की भावना के साथ मनु बार-बार अपनी चमक बिखेरेंगी'.

मनु भाकर के किया ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर व्यक्तिगत और 10 मीटर मिश्रित पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज पदक जीतकर इतिहास रच दिया. वो एक ओलंपिक में इवेंट एक ही इवेंट में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन चुकी हैं. भाकर पेरिस ओलंपिक समापन समारोह में भारतीय दल की महिला ध्वजवाहक होंगी.

उनके इस प्रदर्शन के बाद उनसे पीएम मोदी समेत, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया समेत कई नेता और राजनेता भी मिल चुके हैं. पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक के बाद एथलीटों से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने मनुभ भाकर की जमकर तारीफ की है.

ये खबर भी पढ़ें :WATCH: पीएम मोदी बोले- 'विनेश ने इतिहास रच गौरवान्वित किया', लक्ष्य और अमन की तारीफ के बांधे पुल
Last Updated : Aug 16, 2024, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details