नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली मनु भाकर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बड़ा इनाम मिला है. मनु को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पेरिस ओलंपिक 2024 उनके बेहतरीन योगदान के लिए दिल्ली में सम्मानित किया और इस दौरान उन्हें पुरस्कार के तौर पर 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया हैं.
सोनोवाल ने की मनु भाकर की तारीफ
इस दौरान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, 'आज देश के लोग मनु भाकर पर गर्व महसूस कर रहे हैं. आने वाले भविष्य में वो देश के लिए कई और पदक जीतने जा रही हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है. उनमें योग्यता, क्षमता, दूरदर्शिता, समर्पण, निष्ठा, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत करने का जुनून है. मुझे पूरा विश्वास है कि ईमानदारी और प्रतिबद्धता की भावना के साथ मनु बार-बार अपनी चमक बिखेरेंगी'.