दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए अंडर 19 विश्व कप के फाइनल का टिकट दिलाने वाले सचिन के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें

अंडर 19 टीम के स्टार प्लेयर सचिन धास ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत को शानदार जीत दिलाई. तो आइए इस मौके पर उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अहम बातें जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2024, 4:17 PM IST

नई दिल्ली: सचिन धास भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने सेमीफाइनल मैच में 96 रनों की बेहतरीन पारी खेल भारत को जीत दिलाकर फाइनल में जगह दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आज हम आपको सचिन के बारे में कुछ रोचक और दिलचस्प बातें बताने वाले हैं. दरअसल साचिल धास की पुलिस अधिकारी मां नहीं चाहती थीं कि वह क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करें लेकिन उनके पिता जानते थे कि वह इस खेल के लिए ही बना है.

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप में महाराष्ट्र के बीड जिले का यह खिलाड़ी टीम के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरा है. टीम में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले सचिन ने 100 से अधिक की स्ट्राइरेट से 294 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. विश्व कप के सेमीफाइनल में जीत के लिए 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 32 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन सचिन (96) ने कप्तान उदय सहारन (81) के साथ पांचवें विकेट के लिए 171 रन की शानदार साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी.

सचिन के करियर के शुरुआती दिनों में आकार देने वाले बीड के सबसे लोकप्रिय कोच में से एक शेख अजहर ने कहा, 'हमारे पास यहां (बीड में) केवल आधी पिचें (लगभग 11 गज) हैं. सचिन साढ़े चार साल की उम्र में अपने पिता के साथ जब यहां आये थे तब उन्होंने भी आधी पिचों पर प्रशिक्षण लिया था'.

सचिन के पिता संजय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा कि, ‘जब 2005 में उसका जन्म हुआ तो मैंने उनका नाम सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक था, लेकिन वह विराट कोहली को भी बहुत पसंद करता है. सचिन का कोई दोस्त नहीं है. मैं ही उसका दोस्त हूँ. वह किसी शादी, किसी जन्मदिन में कहीं नहीं गया. मैंने ऐसा कुछ नहीं करने दिया जिससे उसका ध्यान क्रिकेट से हटे. उसकी मां पुलिस में है तो वह बहुत अनुशासित है’.

संजय ने आगे कहा कि, ‘एक पुलिस अधिकारी के तौर पर उनके काम के घंटे तय नहीं हैं और वह कभी नहीं चाहती थीं कि सचिन का पूरा ध्यान क्रिकेट पर रहे. इस बात को लेकर बीच मतभेद थे लेकिन मैं जानता था कि मेरा बेटा क्रिकेटर ही बनेगा. धीरे-धीरे वह समझ गई और अब ड्यूटी के बीच में अपने फोन पर विश्व कप के मैच देखती है'.सचिन के अभ्यास के घंटों के बारे में पूछे जाने पर संजय ने कहा, ‘वह सुबह चार घंटे और शाम को साढ़े तीन घंटे अभ्यास करता है. इसमें जिम का समय भी शामिल है. मुझे कोच अजहर को श्रेय देना चाहिए. उनके बिना हमने यह दिन नहीं देखा होता’.

उनकी इस पारी से भारत लगातार पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा. इस खिलाड़ी का नाम महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से प्रेरित है और वह मैदान पर तेंदुलकर की तरह 10 नंबर के साथ जर्सी पहनते हैं. वह हालांकि विराट कोहली के प्रशंसक है. इस बीच संजय के पास बेटे की शानदार पारी के लिए बधाई देने के लिए लगातार फोन कॉल आ रहे थे. सचिन की मां सुरेखा 2010 में महाराष्ट्र पुलिस से जुड़ी और वह अब सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर है.

ये खबर भी पढ़ें :डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में लगा भारत को झटका, जानिए किस टीम ने हासिल किया नंबर 1 स्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details