अंडर-19 विश्व कप में सेमीफाइनल के हीरो सचिन-उदय ने एक दूसरे से पूछे रोमांचक सवाल, देखें वीडियो - उदय साहरान
भारत बनाम अफ्रीका के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के हीरो Uday saharan और Sachin Dhas दो खिलाड़ी रहे हैं. बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों के आपस में इंटरव्यू का एक वीडियो जारी किया है. पढ़ें रोमांचर सवाल-जवाब...
नई दिल्ली : अंडर-19 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. भारत ने बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अफ्रीका को 2 विकेट से हराया है. भारत की इस जीत के हीरो कप्तान उदय सहारन और सचिन दास रहे हैं. सहारन ने 81 रन की पारी खेली वहीं, सचिन दास ने 96 रन बनाए. हालांकि, सचिन शतक बनाने से चूक गए.
सेमीफाइनल जीत के हीरो दोनों बल्लेबाजों ने एक दूसरे से सवाल किए हैं.
सवाल सचिन दास - उदय कैसा लग रहा है ? बहुत टाइट मैच था टॉस जीतने के बाद फील्डिंग की.
जवाब उदय साहरान -बहुत अच्छा लग रहा है सच बताऊं आपको, ऐसा टाइम कम आता है. इतना क्लोज मैच जीतकर अलग ही फीलिंग रहती है. सच बताऊं तो काफी अच्छा लग रहा है.
सवाल उदय साहरान- सचिन जब आप बल्लेबाजी करने के लिए आए तो तीन आउट हो गए थे. कितना प्रेशर था तेरे ऊपर और क्या माइंडसेट था ?
जवाब सचिन दास- अफ्रीकी गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे विकेट से भी उनको थोड़ी मदद मिल रही थी माइंडसेट तो मेरा टाइम निकालने का था. उदय (कप्तान) मुझे बार-बार समझा रहा था कि अपुन कर सकते है आखिर तक खेलना है बस.
सवाल सचिन दास- उदय अपुन ने बैक टू बैक दो मैच में अच्छी पार्टनरशिप की है. कैसा लग रहा है मेरे साथ खेलकर ?
जवाब उदय - बहुत अच्छा लग रहा है सचिन के साथ खेलकर इसका पोजिटिव इंटेट रहता है तो मुझे बहुत मदद मिलती है. ये बाउंड्री ढूंढता रहता है. हम लोगो का मैच में बस यही इंटेट था कि जितना हो सके मैच को डीप लेकर जाएंगे. जब हम खड़े हैं तो खत्म करके ही आएंगे.
सवाल सचिन - राज बल्लेबाजी करने के लिए आया तो पहली गेंद पर उसने छक्का मारा क्या रिएक्शन था आपका ?
जवाब उदय - जब राज बल्लेबाजी करने के लिए आया तो मैं सच बताऊं तो उस समय थोड़ा सा प्रेशर महसूस हो रहा था. क्योंकि, वह गेंदबाज था. मुझे आखिरी तक खेलना था रन बनाने थे. लेकिन राज ने आते ही जो छक्का मारा तब इतना प्रेशर हटा ऐसा महसूस होने लगा कि अब तो राज ही बना देगा.
सवाल सचिन - उदय हमने बाउंड्री मारकर मैच जीता सब अपने खिलाड़ी अंदर आए तो कैसी फीलिंग थी ?
जवाब उदय - मैं सच बताऊं तो मेरा दिल काफी धड़क रहा था ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता ऐसा लग रहा था कि और एक बार ऐसा होना चाहिए.
सवाल उदय- सचिन तेरा नाम सचिन कैसे पड़ा ?
जवाब सचिन- मैरे पापा भी बहुत अच्छा क्रिकेट खेलते थे उनको सचिन सर बहुत पंसद थे. मैरे पैदा होने से पहले ही उन्होंने सोचा था कि मेरा बेटा क्रिकेटर बनेगा इसिलए उन्होंने मैरा नाम सचिन रखा.
बता दें, सचिन दास ने नेपाल के खिलाफ भी 104 रन की शतकीय पारी खेली थी और वह इस पारी में शतक बनाने से चूक गए. उदय साहरान लगातार टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और वह इस विश्व कप में टॉस रन स्कोरर भी हो गए हैं. उनके नाम 389 रन हैं वहीं, दूसरे नंबर पर मुशीर खान हैं उन्होंने 331 रन बनाए हैं. भारत अपना फाइनल मुकाबला 8 फरवरी को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से खेलेगी. दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.