अंडर 19 विश्व कप : न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर 6 मुकाबले में भारत की पहले बल्लेबाजी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
अफ्रीका में आयोजित हो रहे टी20 विश्व कप में आज पहला सुपर 6 मैच खेला जाएगा. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले सुपर 6 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पढ़ें पूरी खबर.....
नई दिल्ली : अंडर 19 विश्व कप में सुपर सिक्स का पहला मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम अपने उसी प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरने वाली है. दोनों टीमें काफी मजबूत हैं. भारत ने सभी लीग मैच में भी पहले बल्लेबाजी की है.
इससे पहले भारतीय टीम ने अपने सभी लीग मैचों में जीत हासिल की है. पहले मैच में बांग्लादेश को भारत ने 79 रन से हराया था. दूसरे मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 201 रन से करारी मात दी थी. तीसरे लीग मुकाबले में भारत की अंडर 19 टीम ने यूएसए को भी 201 रन धूल चटाई थी. इस मैच में अर्शिन कुलकर्णी ने शानदार शतकीय पारी खेली थी.
क्या बोले दोनों कप्तान न्यूजीलैंड के कप्तान ऑस्कर जैक्सन ने टॉस जीतकर कहा कि हमें पहले गेंदबाजी करनी होगी, पिच पर थोड़ी घास है और यह कठिन है, हम लक्ष्य का पीछा करने के लिए खुद को तैयार करेंगे. हमारे पहले 3-4 मैच पूर्वी लंदन में थे इसलिए हमने टीम में भी थोड़ा बदलाव किया है. हमने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं.
भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन ने कहा कि पहले बल्लेबाजी के फैसले से हम खुश हैं. हम इसलिए खुश हैं क्योकि इससे हमें यहां फायदा मिलता है. हम यहां आयरलैंड से खेल चुके हैं. टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
सुपर सिक्स का फॉर्मेट सुपर 6 चरण में चारों ग्रुप से 12 टीमों ने प्रवेश किया है. इसके बाद सभी टीमें सुपर सिक्स में अपने विरोधी टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. जिनका अपना ग्रुप में अलग उससे अलग स्थान था. उसके बाद सुपर 6 में से चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ करेंगी. पहला सेमीफाइनल 6 फरवरी और दूसरा सेमीफाइनल 8 फरवरी को होने वाला है. फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा.