नई दिल्ली: अंडर 19 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार यानि 11 फरवरी को खेला जाएगा. ये मैच 20,000 दर्शकों की क्षमता वाले बेनोनी के सहार पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे होगी जबकि टॉस 1 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी. तो विश्व कप के इस फाइनल मैच से हम आपको पिच रिपोर्ट के साथ कुछ अहम बातों के बारे में बताने वाले हैं.
अब तक कैसा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
इस मैच में भारत की कप्तानी उदय सहारन और ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी ह्यू वेइब्गेन करते हुए नजर आएंगे. इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक भारत की टीम को एक भी हार नहीं मिली है. उसने अपने सभी 6 मैचों में बड़ी जीत हासिल हुई है. भारत ने लीग स्टेज में बांग्लादेश, आयरलैंड और यूएसए को हराया. सुपर 6 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड और नेपाल को धूल चटाई. इसके बाद सेमीफाइनल में इंडिया ने मेजबान टीम साउथ अफ्रीका को भी मात दी और फाइनल में जगह बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया को अपने 6 मैचों में से 5 मैचों में जीत नसीब हुई है जबिक उनके 1 मैच का नतीजा नहीं आया है. कंगारूओं ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को दूसरे सेमीफाइनल में 1 विकेट से हाकर फाइनल में जगह बनाए हैं.
पिच रिपोर्ट
विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. इस पिच पर हरी घास पाई जाती है जो गेंदबाजों को मदद करती है. जबिक गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनर्स भी एक्शन में नजर आ सकते हैं. यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान रहता है. ऐसे में टॉस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. इस मैदान का औसत स्कोर 240 है. जबिक उच्चतम स्कोर 399 और न्यूनतम स्कोर 91 रन है. इस मैदान पर साल 2024 में खेले गए 4 मैचों में 2 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं.