दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अंडर 19 विश्व कप: भारत और साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल में होगी टक्कर, देखिए इन प्रमुख खिलाड़ियों के आंकड़े - IND vs SA

U 19 World Cup 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होने वाला है. भारत के सामने इस बड़े मैच में घरेलू टीम की चुनौती होने वाली है. उससे पहले हम आपको टीम के प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

भारतीय  अंडर 19 क्रिकेट टीम
Indian under 19 cricket team

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2024, 5:29 PM IST

नई दिल्ली:अंडर 19 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 फरवरी को साउथ अफ्रीका के सहारा पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.30 बजे से होगी जबकि टॉस 1 बजे होगा. इस मैच में भारत की कप्तानी उदय सहारन करेंगे तो वहीं साउथ अफ्रीका की कमान जुआन जेम्स के हाथों में होगी. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क पर किया जाएगा तो वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टर पर की जाएगी. तो इस सेमीफाइनल मैच हम आपको भारतीय टीम के 5 अहम खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम
  • मुशीर खान

भारतीय टीम के लिए इस मैच में मुशीर खान सबसे ज्यादा अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. जो साउथ अफ्रीका के ऊपर कहर बनकर टूट सकते हैं. मुशीर ने इस विश्व कप में भारत के लिए 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 334 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 84.50 और स्ट्राइक रेट 103.72 का रहा है. वो इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हुए हैं. इन्होंने बल्ले के अलावा भारत के लिए गेंद के साथ भी 4 विकेट हासिल किए हैं. मुशीर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम
  • उदय सहारन

टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन भी इस सेमीफाइनल में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. वो इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हुए हैं. भारतीय कप्तान ने 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 308 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 61.60 और स्ट्राइक रेट 84.46 का रहा है. अब उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी. उदय ने भारत के बल्ले के अलावा कप्तानी में भी अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों को सही तरीके से इस्तेमाल किया है.

  • सौम्य कुमार पांडे

इंडियन क्रिकेट टीम के लिए उपकप्तान सौम्य कुमार पांडे ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने 5 मैचों में 2.17 की कीफायती इकोनमी के साथ 16 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 4 विकेट 19 रन देकर रहा है. वो इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. अब सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को उनसे एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

भारतीय क्रिकेट टीम
  • नमन तिवारी

भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने इस टूर्नामेंट में अब तक टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वो 4 मैचों में 4.24 की बेहतरीन इकनोमी के साथ कुल 9 विकेट अब तक हासिल कर चुके हैं. इस सेमीफाइनल में फैंस नमन तिवारी से भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे.

अर्शिन कुलकर्णी ने 5 मैचों में 1 शतक के साथ 174 रन बनाए हैं. तो वहीं, आदर्श सिंह ने 5 मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 191 रन बनाए हैं. भारत के लिए गेंद से राज लिम्बानी भी 5 मैचों में 4 विकेट हासिल कर चुके हैं. ये सभी खिलाड़ी टीम के लिए सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो वो साउथ अफ्रीका की टीम को उन्हें के घर में धूल चटा सकते हैं.

पिच रिपोर्ट और आंकड़े
सहारा पार्क की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जीता है. इस पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते हैं. तेज गित और बाउंस के चलते बल्लेबाजों के लिए शॉट्स खेलना काफी आसान हो जाता है. ऐसे में तेज आउटफील्ड के चलते वो चौके आसानी से बटोर लेते हैं. इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद है जबकि गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनर्स भी एक्शन में आ सकते हैं.

सहारा पार्क के आंकड़े
इस पिच का औसत स्कोर 250 से 270 के बीच है. इस पिच का उच्चतम स्कोर 399 रन है जबकि इस पिच का न्यूनतम स्कोर 32 रन रहा है. इस मैदान पर पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए जीत हासिल करना थोड़ा मुश्किल होता है.

भारत की अंडर 19 टीम

अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान) मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला. राज लिम्बानी और नमन तिवारी.

ये खबर भी पढ़ें :कप्तान उदय साहरान और सचिन दास ने नेपाल के खिलाफ ठोका शतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details