नई दिल्ली:अंडर 19 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 फरवरी को साउथ अफ्रीका के सहारा पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.30 बजे से होगी जबकि टॉस 1 बजे होगा. इस मैच में भारत की कप्तानी उदय सहारन करेंगे तो वहीं साउथ अफ्रीका की कमान जुआन जेम्स के हाथों में होगी. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नैटवर्क पर किया जाएगा तो वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टर पर की जाएगी. तो इस सेमीफाइनल मैच हम आपको भारतीय टीम के 5 अहम खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.
- मुशीर खान
भारतीय टीम के लिए इस मैच में मुशीर खान सबसे ज्यादा अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. जो साउथ अफ्रीका के ऊपर कहर बनकर टूट सकते हैं. मुशीर ने इस विश्व कप में भारत के लिए 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 334 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 84.50 और स्ट्राइक रेट 103.72 का रहा है. वो इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हुए हैं. इन्होंने बल्ले के अलावा भारत के लिए गेंद के साथ भी 4 विकेट हासिल किए हैं. मुशीर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं.
- उदय सहारन
टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन भी इस सेमीफाइनल में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. वो इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हुए हैं. भारतीय कप्तान ने 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 308 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 61.60 और स्ट्राइक रेट 84.46 का रहा है. अब उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी. उदय ने भारत के बल्ले के अलावा कप्तानी में भी अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों को सही तरीके से इस्तेमाल किया है.
- सौम्य कुमार पांडे
इंडियन क्रिकेट टीम के लिए उपकप्तान सौम्य कुमार पांडे ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने 5 मैचों में 2.17 की कीफायती इकोनमी के साथ 16 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 4 विकेट 19 रन देकर रहा है. वो इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. अब सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को उनसे एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
- नमन तिवारी
भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने इस टूर्नामेंट में अब तक टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वो 4 मैचों में 4.24 की बेहतरीन इकनोमी के साथ कुल 9 विकेट अब तक हासिल कर चुके हैं. इस सेमीफाइनल में फैंस नमन तिवारी से भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे.