नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शनिवार यानी 7 दिसंबर को एडिलेड ओवल में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
ट्रेविस हेड ने धमाकेदार शतक
ट्रेविस हेड अपने होम ग्राउंड एडिलेड ओवल पर कमाल की बल्लेबाजी की उन्होंने भारतीय गेंदबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया और मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात कर दी. हेड ने सिर्फ 111 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उन्होंने मिड-विकेट की ओर फ्लिक करके एक रन बनाया और अपने बल्ले से अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन करते हुए शतक का जश्न मनाया. इस मैच में उन्होंने 141 गेंदों में 17 चौके और 4 छक्कों की मदद से 140 रनों की पारी खेली.
हेड ने डे-नाइट मैच में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड किया अपने नाम
इस प्रदर्शन ने उन्हें डे-नाइट (पिंक बॉल) टेस्ट में सबसे तेज शतक बनाने वाला खिलाड़ी बना दिया, उन्होंने होबार्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 112 गेंदों में शतक बनाने का अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2022 में अपने घरेलू मैदान पर 125 गेंदों में 100 रन बनाकर तीसरा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इस सूची में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और असद शफीक का नाम शामिल है.