कानपुर: टीम इंडिया और बांग्लादेश के खिलाड़ी 24 सितंबर की शाम को कानपुर के होटल लैंडमार्क पहुंचेंगे. वहां 27 सितंबर से दोनों ही टीमें शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेंगी. होटल लैंडमार्क में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के रुकने का खास प्रबंध किया गया है. दोनों ही टीमों के प्लेयर्स के लिए होटल के सबसे खास इम्पीरियल कैटेगरी के कमरे होंगे. वहीं, दोनों टीमों के कप्तानों के लिए लग्जरी सुविधाओं से लैस वाला कमरा तैयार किया गया है.
कानपुर में खास कमरों में रुकेंगे इंडिया और बांग्लादेश के खिलाड़ी, कप्तान रोहित के लिए होंगे ये शानदार इंतजाम - IND vs BAN Kanpur Test - IND VS BAN KANPUR TEST
IND vs BAN Kanpur Uttar Pradesh Test Match : इंडियन क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों के लिए कानपुर के होटल में बेहतरीन व्यवस्था की गई है. रोहित शर्मा के लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...
![कानपुर में खास कमरों में रुकेंगे इंडिया और बांग्लादेश के खिलाड़ी, कप्तान रोहित के लिए होंगे ये शानदार इंतजाम - IND vs BAN Kanpur Test Team India will stay at Hotel Landmark in Kanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-09-2024/1200-675-22499514-thumbnail-16x9-a.jpg)
Published : Sep 20, 2024, 6:11 PM IST
|Updated : Sep 20, 2024, 6:47 PM IST
रोहित शर्मा के लिए खास तरह के इंतेजाम
इस पूरे मामले पर होटल लैंडमार्क की एजीएम दक्षा आनंद ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की है. उन्होंने बताया, कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए होटल में जो कमरा होगा, उसमें ठोस मैट्रेस वाला बेड होगा. जिससे अगर किसी तरह की थकावट लग रही है तो वह बेड पर उन्हें कम्फर्ट लगे. इसी तरह बाथरुम में उनके लिए जकूजी का प्रबंध होगा. प्रोटीन बार की भी खास व्यवस्था मौजूद रहेगी. वहीं, कमरे में प्रवेश करते ही अगर वह किसी से कुछ खास बातें साझा करना चाहते हैं तो उनके लिए डायनिंग हाल भी होगा. खिलाड़ियों की गैलरी में लेमनग्रास, लेवेंडर जैसे हर्बल फ्रेगरेंस को स्प्रेड कराया जाएगा.
बायो बबल के घेरे में रुम तक पहुंचेंगे खिलाड़ी
टीम इंडिया व बांग्लादेश के खिलाड़ी 24 सितंबर को शाम तक होटल लैंडमार्क पहुंच जाएंगे. होटल में प्रवेश करने पर जहां उनका खास रुद्राक्ष की मालाओं व शंख की ध्वनि के बीच स्वागत होगा. वहीं, उनके आने पर वेलकम केक भी काटा जाएगा. खिलाड़ियों के ग्राऊंड फ्लोर से लेकर रुम तक जाने के लिए बायो बबल का घेरा भी बना रहेगा. 24 सितंबर से होटल लैंडमार्क में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.