नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक श्रीलंका का दौरा करने वाली है, जहां टीम को पहले 3 टी20 और फिर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे से टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर अपना कार्यकाल संभालने वाले हैं. उनके साथ-साथ कोचिंग स्टाफ में कौन-कौन होगा इस दौरे से उसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी. मीडिया रिपोट्स की मानें तो इस दौरे के लिए टीम इंडिया के दल का ऐलान मंगलवार या बुधवार तक किया जा सकता है. उससे पहले भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच एक मीटिंग होने की संभावना है.
गंभीर की रोहित कोहली और बुमराह को लेकर बड़ी मांग
आपको बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत के हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को रखा जाए और ये सभी सीनियर खिलाड़ी वनडे सीरीज खेलें. जबकि रोहित, विराट और बुमराह को बीसीसीआई और चयनकर्ता आराम देना चाहते हैं. ये सभी खिलाड़ी 3 से 6 हफ्ते के लिए आराम चाहते हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज का दौरा किया जहां पर भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी दिलाई. अब गंभीर की बात को चयनकर्ता कितना तवज्जो देते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.
क्या वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे हार्दिक पाड्या
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से आराम चाहते हैं. वो निजी कारणों के चलते वनडे टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने बीबीसीआई से गुहार लगाई है. अब अगर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा ये एक बड़ा सवाल है.