नई दिल्ली : 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. भारतीय टीम का अगला मिशन अब श्रीलंका दौरा है. इस दौरे पर भारत को श्रीलंका के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज खेलनी है. यह सीरीज 27 जुलाई से शुरू होनी है. इसके पहले टीम इंडिया सोमवार को श्रीलंका पहुंच गई है. टीम के एयरपोर्ट से निकलने का वीडियो सामने आया है.
टीम इंडिया पहुंची श्रीलंका
भारतीय क्रिकेट टीम का नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मुख्य कोच गौतम गंभीर, टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और अभिषेक नायर भी दिख रहे हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन के साथ-साथ शुभमन गिल और ऋषभ पंत को भी एयरपोर्ट से बाहर देखा जा सकता है. टीम इंडिया सीरीज से पहले तैयारियों के लिए कल से अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी.
गंभीर-सूर्या की होगी परीक्षा
श्रीलंका दौरे पर नए मुख्य कोच गौतम गंभीर और नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की कड़ी परीक्षा होगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद प्लेइंग-11 को चुनने के लिए भी दोनों को माथापच्ची करनी पड़ेगी. दोनों ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स में रहते हुए साथ में काम किया है. खबरों के अनुसार सूर्या टी20 कप्तान के लिए गंभीर की पहली पसंद थे, तभी बीसीसीआई ने उन्हें नया टी20 कप्तान नियुक्त किया है.
भारत का श्रीलंका दौरा पूरा शेड्यूल
टीम इंडिया इस सीरीज में 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी. सीरीज के सभी टी20 मैच पल्लेकेले में खेले जाएंगे. टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई को समाप्त होगी. वहीं, वनडे मैच 2 अगस्त से कोलंबो में खेले जाएंगे.