नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में 172 रनों से हरा दिया है. इसका फायदा भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में मिला है. न्यूजीलैंड की हार के बाद भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है. इस हार के बाद न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर बनी हुई है. टीम इंडिया के पास अपनी नंबर 1 की स्थिति को और बेहतर करने का मौका होगा. उसे इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की सीरीज का अंतिम मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेलना है.
भारत को ऑस्ट्रेलिया की जीत से मिला फायदा, डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड को पछाड़ बना नंबर 1 - Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में फायदा मिला है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर जीत के साथ ही नंबर 1 पर पहुंच गई है. इस हार के बाद न्यूजीलैंड को भी झटका लगा है.
Published : Mar 3, 2024, 12:04 PM IST
|Updated : Mar 3, 2024, 12:24 PM IST
कैसा है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल का हाल
डब्ल्यूटीसी की अंत तालिका में टीम इंडिया 62 अंकों के साथ नंबर 1 पर मौजूद है. न्यूजीलैंड की टीम 36 अंक लेकर नंबर 2 पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया की टीम के 78 प्वाइंट्स है और वो नंबर तीन पर बनी हुई है. बांग्लादेश 12 अंकों के साथ नंबर 4 पर और पाकिस्तान 22 अंकों के साथ नंबर 5 पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं. इसके अलावा क्रमश: वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका, नंबर 6, 7, 8, 9 पर बनी हुई है.
कैमरून ग्रीन की 174 रनों की पारी खेली के चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 रन बनाए. न्यूजीलैंड पहली पारी में 179 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 164 रन बनाए. इस मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने 111/3 से आगे खेलना शुरू किया और उसे जीत के लिए 258 रनों की जरूरत थी. ऐसे में नाथन लियोन के दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल कर न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 196 रनों पर ढेर कर दिया और ऑस्ट्रेलिया को 172 रनों से जीत दिला दी. इस सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हैं.