वेस्टइंडीज ने यूएसए को हराकर दर्ज की सुपर-8 की पहली जीत, शाय हॉप ने खेली आतिशी पारी - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
ICC : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 46वें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने यूएसए को करारी मात दी है. कैरेबियाई टीम की तरफ से रोस्टन चेस को उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पढ़ें पूरी खबर...
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी विकेट के बाद जश्न मनाते हुए (AP PHOTO)
नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड के सुपर-8 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने यूएसए को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने सुपर-8 चरण का पहला मुकाबला जीत लिया है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को बेहतरीन रनरेट से जीतकर अपने नाम किया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए की टीम वेस्टइंडीज के सामने 19.5 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गई. अमेरिका की तरफ से सबसे ज्यादा 29 रन एंड्रीस गौस ने बनाए, इसके अलावा नितीश कुमार ने 20, स्टीवन टेलर ने 2 और कप्तान आरोम जॉन्स ने 11 गेंदों में 11 रन की पारी खेली. कौरी एंडरसन भी 15 गेंदों में 7 रन बना पाए मिलिंद कुमार ने 21 गेंदों में 19 रन की पारी खेली.
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो रॉस्टन चेस ने शानदार स्पैल डालते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके. इसके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 31 रन देकर 2 विकेट, आंद्रे रसेल ने 31 रन देकर 3 विकेट और गुदाकेश को एक विकेट मिला.
यूएसए के 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम ने आक्रमक रूख अपनाया. शाय होप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 82 रन ठोक डाले जिसने टीम को बेहतर रनरेट से जीतने में मदद की. इसके अलावा जॉन्सन चार्ल्स ने 14 गेंदों में 15 रन बनाए और वह इस टीम की तरफ से आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे. वहीं, निकोलस पूरन ने 12 गेंदों में नाबाद 27 रन की पारी खेली.
फिलहाल ग्रुप B में साउथ अफ्रीका अपने दोनों मुकाबले जीतकर टॉप पर है. उसके बाद वेस्टइंडीज है उसके बाद बेहत र रनरेट की वजह से वेस्टइंडीज दूसरे नंबर पर है. तीसरे स्थान पर इंग्लैंड है.