नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर सर वेस्ले हॉल से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम का है, जहां पर टीम इंडिया अभ्यास कर रही थी. इस अभ्यास सत्र के दौरान विराट ने वेस्ले हॉल के साथ मुलाकात की, इस मुलाकात के दौरान उन्होंने विराट को एक खास तोहफा भी दिया.
कोहली से की शतक का शतक लगाने की मांग
सर वेस्ले हॉल ने विराट कोहली से कहा, 'मैंने कई महान खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करते देखा है, आप उनमें से एक हैं. मैं आपके करियर और आंकड़ों को देख रहा हूं, कुछ और शतक बनाइए और 100 शतक पूरे कीजिए'. इसके बाद किंग कोहली ने उन्हें हां में जवाब दिया. आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने तीन फॉर्मेट को मिलाकर शतकों का अर्धशतक पूरा किया था.