दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप के इतिहास में इन 2 भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा 50+ स्कोर, देखिए पूरी लिस्ट - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Most 50-Plus Scores in T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 के आगाज में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. उससे पहले हम आपको बताने वाले हैं टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए वाले और 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में. पढ़िए पूरी खबर...

T20 World Cup 2024
विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल (भारतीय क्रिकेट) (ANI PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 29, 2024, 3:54 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का धमाकेदार आगाज 2 जून से होने वाला है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में धमाल मचाने के लिए तैयार है. उससे पहले फैंस ये जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है कि टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक किस खिलाड़ी ने लगाए हैं और किसके नाम टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. तो आज हम आपको टी20 विश्व कप में ये कारनामा करने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.

  1. विराट कोहली : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने और 50+ स्कोर करने वाले पहले बल्लेबाज हैं. विराट ने अपने 27 मैचों की 25 पारियों में कुल 14 अर्धशतक लगाए और 50 प्लस स्कोर किया है. अब विराट टी20 विश्व कप 2024 में अपने इन आंकडों को और बेहतर कर सकते हैं.
  2. क्रिस गेल : टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले और 50 प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाजो की लिस्ट में नंबर 2 पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पर मौजूद हैं. गेल ने 33 मैचो में 7 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि 9 बार 50+ स्कोर किया है. गिल के नाम विश्व कप में सबसे ज्यादा 2 शतक भी मौजूद हैं.
  3. रोहित शर्मा : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने और 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर हैं. उन्होंने 39 मैचों की 9 अर्धशतक लगाए हैं और 9 बार ही 50 प्लस स्कोर किया है. इस विश्व कप में रोहित शर्मा भी खेलते हुए नजर आएंगे और उनके पास भी अपने आंकडों को और अच्छा करने का मौका होगा.
  4. महेला जयवर्धन : श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने और 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाजों में चौथे नबर हैं. उन्होंने 31 मैचों में 6 अर्धशतक और 7 बार 50 प्लस स्कोर किए हैं.
  5. डेविड वॉर्नर : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने और 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर मौजूद हैं. वॉर्नर ने 34 मैचो में 6 बार अर्धशतक लगाया है और 6 बार ही 50 प्लस का स्कोर किया है.
ये खबर भी पढ़ें :इन 5 बल्लेबाजों ने ठोके हैं टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के, ये दो भारतीय भी लिस्ट में मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details