दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सूर्या को मिल गया अफ्रीका के खिलाफ कैच का फल, जय शाह ने खुद दिया ये इनाम - T20 World Cup 2024

Best Fielder Of the Match : टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में सूर्याकुमार यादव के एक कैच ने पूरे मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया. इस जीत के बाद सूर्याकुमार यादव को फील्डिंग कोच टी दिलीप की तरफ से एक अवार्ड दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

T20 World Cup 2024
बीसीसीआई द्वारा जारी विडियो से लिया गया स्क्रीशॉट (BCCI VIDEO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 30, 2024, 12:35 PM IST

नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत की जीत को पूरा देश हर्ष से मना रहा है. भारत और फैंस उन-उन क्षणों को याद कर रहे हैं जिन्होंने फाइनल में मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार यादव के कैच की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है जिसने पूरे मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया.

इस जीत के बाद भारत के फील्डिंग कोच ने खुद के द्वारा शुरू की गई परंपरा के अनुसार बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. यह अवार्ड अंतिम ओवर में डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ने वाले सूर्याकुमार यादव को दिया गया. फील्डिंग कोच टी दिलीप ने उनके नाम का ऐलान किया और यह अवार्ड बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा दिया गया.

भारतीय कोच ने ऐलान करने से पहले कहा कि, हमने इस मैच में पूरी तरह से डोमिनेट किया है उन्होंने कहा कि जैसे राहुल भाई और रोहित शर्मा ने पहले भी कहा है हर खिलाड़ी अपना रोल अच्छे से जानता है. लेकिन मैं कहता हूं हमने अपने पड़ाव में आई हर चुनौती को स्वीकार किया है.

इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई जय शाह के अपने हाथों सूर्या को मेडल देने के लिए कहा. जय शाह ने भी सूर्याकुमार यादव को मेडल पहनाने के बाद गले भी लगाया और पूरी टीम की जमकर तारीफ की है.

बता दें, सूर्याकुमार यादव को इससे पहले भी वर्ल्ड कप में एक बार अवार्ड मिल चुका है. कोच टी दिलीप सूर्या, विराट कोहली को बाउंड्री का गार्डियन बता चुके हैं. उन्होंने कहा था ये खिलाड़ी आउटफील्ड का गार्डियन है और बाउंड्री का शानदार ख्याल रखते हैं. भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया है.

पढ़ें पूरी खबर : रोहित बने भारत को टी20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान, धोनी ने सबसे कम उम्र में किया था कारनामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details