नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 50वां मुकाबला साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला एक तरह से क्वार्टरफाइनल था जीतने वाली टीम को सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना था. इस मुकाबले में द.अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को बारिश से बाधित मैच में 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 135 का स्कोर लगाया. जिसके जवाब में अफ्रीका ने बारिश से बाधित मैच में 5 गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर स्कोर अपने नाम कर लिया. मार्क जॉनसन ने विजयी छक्का लगाकर मैच जिताया. इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है.
वेस्टइंडीज की तरफ से रॉस्टन चेस ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 42 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. इसके बाद केले मायर्स ने 34 गेंदों में 35 रन की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खास योगदान नहीं दे सका. कप्तान रोमन पावेल और निकोलस पूरन 1, शाय होप और शेर्फाने रुदरफोर्ड 0 और आंद्रे रसेल 15 रन पर आउट हुए.
साउथ अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. शम्सी ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं, मार्को जान्सेन, एडन मार्करम, केशव महाराज और कगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट लिया. शम्सी को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.