दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैच से पहले बोले यूएसए के खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर, भारतीय खिलाड़ियों के दबाव में नहीं आएंगे - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

India vs USA : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत बनाम यूएसए के बीच मैच खेला जाएगा. मुकाबले से पहले यूएसए के खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए दिखे. क्रिकेटर्स का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों का फेम उन पर हावी नहीं होगा. पढ़ें पूरी खबर...

T20 World Cup 2024
भारतीय और यूएसए टीम के खिलाड़ी (AP And IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 2:01 PM IST

नई दिल्ली :भारत और अमेरिका के बीच टी-20 विश्व कप के मैच में न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होने वाला है, ऐसे में दिलचस्प मुकाबले होने की उम्मीद है. बुधवार को होने वाले मैच से पहले मेजबान ब्रॉडकास्टर ने अमेरिकी क्रिकेटरों सौरभ नेत्रवलकर, कप्तान मोनंक पटेल, हरमीत सिंह, अली खान और कोरी एंडरसन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे भारत से मुकाबला करने के बारे में बात कर रहे हैं.

टीम इंडिया का अमेरिका में स्वागत करते हुए सौरभ नेत्रवलकर ने कहा "अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलते हैं, तो हम अच्छा मुकाबला कर सकते हैं. हम एक बार में एक ही मैच खेलने की कोशिश करेंगे और स्टार खिलाड़ियों के खिलाफ दबाव में नहीं आएंगे. एक बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी और एक गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे. इसे सरल रखने की कोशिश करेंगे.

अमेरिकी कप्तान मोनंक पटेल ने कहा, 'आप इस तरह की चीजों के बारे में सपने देखते हैं. अचानक आप खुद को टॉस के समय रोहित शर्मा के साथ देखते हैं. यह अवास्तविक है. यह एक उच्च दबाव वाला खेल होगा, हम अभी उन पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहते हैं. हम सभी टीमों के खिलाफ जिस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं, हम वैसा ही खेलना चाहेंगे.

हरमीत सिंह ने कहा, 'बड़े होने के दौरान मैं रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानता था. रोहित मेरे स्कूल से हैं. मैं चीजों को वैसे ही लेता हूं जैसे वे आती हैं. संजू सैमसन, कुलदीप यादव के साथ मैंने भारत के लिए अंडर-19 खेला है. अक्षर पटेल के साथ मैंने खेला है. उनके साथ मिलना और उनके खिलाफ़ खेलना मजेदार होगा.

पाकिस्तान में जन्मे अमेरिकी तेज गेंदबाज अली खान ने प्रतिद्वंद्विता में और इजाफा करते हुए कहा, "विराट कोहली हमेशा से पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उनके खिलाफ खेलना वाकई बहुत अच्छा होगा. वह मैदान पर बहुत जोशीले हैं, लेकिन मैं भी ऐसा ही हूं. मैदान पर अगर माहौल गर्म हो जाता है, तो वह और भी गर्म हो जाता है. मेरा मतलब है कि आप आग से आग का खेल खेलते हैं. वह सबसे ऊपर हैं. उन्हें किंग कोहली इसलिए कहा जाता है.

न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले कोरी एंडरसन ने कहा भारत के खिलाफ खेलने की यही खूबसूरती है. आप जानते हैं कि आप पर लाखों-करोड़ों निगाहें होंगी. ऐसे कई जाने-पहचाने खिलाड़ी हैं, जिनका मैंने सामना किया है और जिनके खिलाफ खेला है.

बता दें कि, दो मैचों में दो जीत के साथ, यूएसए की टीम टी20 विश्व कप में अपना दबदबा बनाए हुए है. भारतीय टीम, जिसके साथ यूएस की टीम ने कभी किसी प्रारूप में नहीं खेला है, आईपीएल सुपरस्टार्स से भरी हुई है. यूएसए की टीम में पांच भारतीय मूल के खिलाड़ी थे हैं.

यह भी पढ़ें : कतर के विवादास्पद गोल पर भड़के भारतीय फुटबॉल कोच, बोले- 'यह मेरे लड़को के साथ अन्याय'

ABOUT THE AUTHOR

...view details