नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर धमाकेदार एंट्री मारी ली है. इंग्लैंड पर इस धाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कैमरे में रोते हुए कैद हुए. उनके आंसूओं ने सभी भारतीयों को भावुक कर दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर फाइनल से बाहर किया था. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल से पहले ही उसकी विदाई कर दी है.
WATCH: फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारने के बाद छलका रोहित शर्मा का दर्द, पुराने जख्म यादकर रो पड़े - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच को जीतने के बाद भावुक नजर आए. इस दौरान उन्हें रोते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रही हैं. पढ़िए पूरी खबर..
Published : Jun 28, 2024, 7:09 AM IST
|Updated : Jun 28, 2024, 7:23 AM IST
इंग्लैंड पर जीत के बाद छलके रोहित शर्मा के आंसू
इंग्लैंड पर मिली इस जीत के बाद रोहित शर्मा जब खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर ड्रेसिंग रूम पहुंचे. रोहित ड्रेसिंग रूम के बाहर एक कुर्सी पर बैठे हुए नजर आए. इस दौरान रोहित काफी भावुक दिखे और देखते ही देखते उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. रोहित शर्मा इस दौरान अपना चेहरा कैमरे से छिपाते हुए नजर आए. रोहित की आंखों से छलकते आंसूओं ने सभी का दिल जीत लिया. रोहित को इस दौरान कोहली ने हंसते हुए समझाया कि हम फाइनल में हैं, खुश हो जाए. इस दौरान इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये रोहित की खुशी के आंसू थे, जो 2022 की हार का बदला लेने के बाद निकले हैं.
रोहित शर्मा ने खेली धमाकेदार अर्धशतकीय पारी
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा ने 39 गेंदों का सामना किया, इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 146.15 की औसत से 57 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित की इस बेहतरीन पारी के चलते सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 172 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद अक्षर पटेल (3 विकेट) और कुलदीप यादव (3) के सामने इंग्लैंड 16.4 ओवर में 103 रनों पर ढेर हो गया और 68 रनों मैच हार गया.