दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा को मिला बड़ा सम्मान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में संजोकर रखी जाएगी 45 नंबर जर्सी - T20 WORLD CUP 2024

Rohit Sharma jersey will be kept in museum: रोहित शर्मा की जर्सी को म्यूजियम में रखा जाएगा. उनकी इस जर्सी पर उनका ऑटोग्राफ भी देखने के लिए मिलेगा. पढ़िए पूरी खबर..

T20 WORLD CUP 2024 jersey
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जर्सी के साथ (BCCI VIDEO PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा सम्मान मिलने वाला है. गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित की नंबर 45 की जर्सी को म्यूजियम में रखा जाएगा. इस जर्सी पर भारतीय कप्तान का ऑटोग्राफ भी देखा जाएगा. हिटमैन की ये जर्सी वो जर्सी है, जिसे टीम इंडिया आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में पहनने वाली है. इस जर्सी को रोहित शर्मा ने खुद बीते सोमवार लॉन्च किया. इस दौरान उनके साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह और एडिडास के मालिक भी नजर आए.

म्यूजियम में रखी जाएगी रोहित की जर्सी
रोहित शर्मा की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें उनके साथ जय शाह नजर आ रहे हैं. इस दौरान रोहित अपने नाम की जर्सी जो कि 45 नंबर की है, उस पर ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं. इस ऑटोग्राफ वाली जर्सी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के म्यूजियम में रखा जाएगा. रोहित शर्मा के लिए ये एक बड़े सम्मान की बात है कि उनके नाम वाली 45 नंबर की जर्सी का म्यूजियम में रखाना.

रोहित ने लॉन्च की विश्व कप के लिए जर्सी
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की नई जर्सी को लॉन्च किया था, इस जर्सी को टीम विश्व कप में पहनकर खेलती हुई नजर आएगी. इस जर्सी में ब्लू और ऑरेंज कलर का कॉम्बिनेशन रखा गया है. इसके साथ की कॉलर पर तिरंगे का रंग भी दिखाई दे रहा है, जो राष्ट्र की भावना को और बढ़ाता है. इसके साथ ही टीम की प्रैक्टिस जर्सी भी है, जो ब्लू कलर की है. इसके साथ ही टीम इंडिया की ट्रेवल जर्सी भी अगल है, ये वाइट और बैल्क कलर की है. जिसको बीते सोमवार रोहित ने लॉन्च किया.

ये खबर भी पढ़ें :WATCH: रोहित शर्मा और जय शाह ने लॉन्च की टीम इंडिया की प्रैक्टिस और ट्रैवल किट

ABOUT THE AUTHOR

...view details