नई दिल्ली :भारत ने गुरुवार को गुयाना में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में गत चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम इस मुकाबले में गत चैंपियन इंग्लैंड पर खेल के हर विभाग में इक्कीस साबित हुई. भारतीय टीम ने शानदार फील्डिंग करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस बड़े मैच में उत्कृष्ट फील्डिंग के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बेस्ट फील्डर मेडल दिया गया.
पंत ने जीता बेस्ट फील्डर मेडल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के लिए ऋषभ पंत को बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच चुना गया. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने ड्रेसिंग रूम में सेमीफाइनल में की गई शानदार फील्डिंग के लिए सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. दिलीप ने सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव की मैदान पर उनकी फुर्ती के लिए भी सराहना की. फिर उन्होंने पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का बेस्ट फील्डर मेडल देने के लिए ड्रेसिंग रुम में स्वागत किया.
दिनेश कार्तिक ने पंत को दिया मेडल
ऋषभ पंत ने मैच में जोस बटलर का कैच पकड़ा और मोईल अली को स्टंप आउट किया. इस प्रदर्शन के लिए कार्तिक ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दूसरी बार बेस्ट फील्डर मेडल दिया. इसके बाद कार्तिक ने टीम खिलाड़ियों की फाइनल से पहले होसला अफजाई की. उन्होंने कहा, 'दो साल पहले, वही प्रतिद्वंद्वी, वहीं मैच और मुझे याद है कि हम ड्रेसिंग रूम में कैसे थे, एडिलेड में चीजें हमारे अनुकूल नहीं रहीं. वहां से आप लोग जहां तक पहुंचे हैं, वह देखना शानदार है'