नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. अजीत अगरकर की अगुआई वाला चयन पैनल विश्व कप के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के नाम पर कभी भी मोहर लगा सकता है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी तो रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे लेकिन टीम का उपकप्तान कौन होगा इसको लेकर सवाल बना हुआ है.
कौन होगा टीम इंडिया का उपकप्तान
टी20 विश्व कप 2022 के बाद से टीम इंडिया की कप्तानी टी20 फॉर्मेट मे हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आ रहे थे. उनके चोटिल होकर टीम से बाहर होने पर सूर्यकुमार यादव ने टीम की कप्तानी संभाली. इसके बाद रोहित शर्मा को टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले टीम का कप्तान बना दिया गया. अब जब इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है तो हार्दिक के टीम में शामिल होने पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी नहीं कर रहे है. जबकि टीम को उनसे विश्व कप में ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद है.