न्यूयॉर्क (अमेरिका): भारत और पाकिस्तान के बीच जब-जब टक्कर होती है. तब-तब क्रिकेट के कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच घबराहट दिखाई देती है. इसके साथ ही इस मैच में भावनाएं और तनाव चरम पर होता है. इन दोनों की टक्कर के बीच गुस्सा, रोना और उदासी के सभी रंग दिखाई देते हैं. इससे पहले भारतीय फैंस ने रविवार को न्यूयॉर्क में चल रहे टी 20 विश्व कप में खेल रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से मजे लिए हैं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है. इस वीडियो में फैंस हाई-वोल्टेज क्लैश से पहले शाहीन के साथ फैंस मजेदार बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
भारतीय फैंस ने की शाहीन के साथ मजेदार बातचीत
भारतीय फैंस ने मजाक में कहा कि, शाहीन को भारत की दिग्गज जोड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपना दोस्त मानना चाहिए. रोहित को और विराट को अपने अच्छे दोस्त समझो. एक प्रशंसक को यह कहते हुए सुना गया, अतीत में शाहीन ने अपनी बाएं हाथ की इनस्विंग डिलीवरी से भारत के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी की है. एक प्रशंसक चाहता था कि शाहीन अपने मानकों से नीचे गेंदबाजी करें और मजाक में कहा, कल अच्छी गेंदबाजी नहीं करनी है.