नई दिल्ली : भारत आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 चरण के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगा. यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारत की नजर इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को मजबूत करने पर होगी. टूर्नामेंट में अभी तक अजेय भारतीय टीम जाहिर तौर पर इस मैच के लिए फेवरेट है. हालांकि, बांग्लादेश को हल्के में आंकना उसे भारी पड़ सकता है. मैच से पहले जानिए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स और संभावित प्लेइंग-11.
भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20I रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम का दबदबा रहा है. भारत ने 13 मैचों में से 12 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, बांग्लादेश को सिर्फ 1 मैच में जीत नसीब हुई है. आज खेले जाने वाले मैच से पहले भी माना जा रहा है कि मजबूत भारतीय टीम को हराना बांग्लादेश के लिए मुश्किल होगा. हालांकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, जिसमें कुछ भी असंभव नहीं है.
एंटीगुआ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच धीमी मानी जाती है. यह पिच स्पिनरों के लिए वरदान है. यहां पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं है. वहीं, स्पिनरों को इस पिच से काफी मदद मिलती है. ऐसे में भारत और बांग्लादेश के बीच आज होने वाले मैच में दोनों टीमों की तरफ से स्पिन गेंदबाज काफी उपयोगी साबित होने वाले हैं.
भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
बांग्लादेश के खिलाफ आज होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में रन बनाने की जिम्मेदारी शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत होंगी. इन दोनों खिलाड़ियों ने टॉप ऑर्डर के विफल होने के बाद कई बार टीम इंडिया को मुसिबत से निकाला है. वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के ऊपर शुरुआती विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी. वहीं, स्पिन पिच को ध्यान में रखते हुए कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल से मिडिल ओवरों में शानदार गेंदबाजी की उम्मीद होगी. भारत इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ वाली अपनी प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान पर उतर सकती है.
टीम इंडिया की ताकत और कमजोरी
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट में खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया काफी बैलेंस नजर आ रही है. टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत उसका मजबूत बैटिंग लाइन अप है. शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद भी टीम इंडिया बड़ा स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही है. गेंदबाजी में बुमराह ने अपना जलवा बिखेरा है. वहीं, भारतीय टीम की कमजोरी खराब ओपनिंग रही है. सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम को एक शानदार शुरुआत देने में विफल रहे हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे ने भी अपने खराब प्रदर्शन से निराश किया है.