नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 1216 रन दर्ज हैं. कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने 14 अर्धशतक भी लगाए हैं. अब रोहित कोहली के इस रिकॉर्ड को पार करने से सिर्फ 6 रन दूर हैं. रोहित भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मैच में 6 रन बनाते ही विराट कोहली को पछाड़ देंगे और टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
IND vs SA: विराट का रिकॉर्ड तोड़ रोहित रचेंगे इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में हासिल करेंगे सबसे बड़ा मुकाम - T20 World Cup 2024 Final
IND vs SA Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. इस मैच में रोहित शर्मा के पास विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचने का मौका होगा. पढ़ें पूरी खबर..
Published : Jun 29, 2024, 5:31 PM IST
|Updated : Jun 29, 2024, 6:59 PM IST
रोहित 6 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास
रोहित शर्मा ने इस सीजन कमाल का खेल दिया है और 7 मैचों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 3 अर्धशतक के साथ 248 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उनके टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 1,211 रन हो गए हैं. इस दौरान रोहित के नाम कुल 12 अर्धशतक दर्ज हैं. अब वो अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच में 6 रन और बना देते है तो वो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वो इस मुकाम को विराट कोहली को पछाड़कर हासिल करेंगे.
रोहित कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा
रोहित शर्मा एमएस धोनी के बाद टी20 विश्व कप का खिताब भारत के लिए जीतने वाले दूसरे कप्तान बन सकते हैं. अगर आज वो फाइनल जीत जाते हैं तो. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की ओर से लगभग 13 महीनों में लगातार तीसरा आईसीसी फाइनल खेलने वाले हैं. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप फाइनल और अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेल लिया है.भारत ने अंतिम बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी उसके बाद से 11 साल हो गए भारत कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है.