IND vs SA : हेनरिक क्लासेन और कुलदीप यादव के बीच फाइनल में होगी जंग, देखें दोनों के शानदार आंकड़े - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
IND vs SA Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. इस मैच में क्लासेन और कुलदीप के बीच रोमांचक जंग होनी की उम्मीद है. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2004 का फाइनल मुकाबला आज रात 8 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और भारत के कुलदीप यादव के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. क्लासेन इस वर्ल्ड कप बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वो स्पिन के अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं और गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाने की काबिलियत रखते हैं. तो वहीं कुलदीप यादव भारत के बेस्ट स्पिनर्स में से एक हैं. उनकी फिरकी के आगे किसी भी बल्लेबाज का रन बना पाना काफी मुश्किल होता है.
कुलदीप और क्लासेन के बीच होगी कड़ी टक्कर इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा खेल नहीं खेला गया है. वहीं वनडे क्रिकेट में कुलदीप ने क्लासेन को 2 बार आउट किया है. अब इन दोनों के बीच टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद होगी.
कुलदीप और क्लासेन के इस टूर्नामेंट में धमाकेदार आंकड़े इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए कुलदीप यादव ने न्यूयॉर्क में खेले गए ग्रुप स्टेज के मैचों में हिस्सा नहीं लिया था. इसके बाद जब वेस्टइंडीज में सुपर-8 के मैच खेले गए तो उन्हें टीम में शामिल किया गया. कुलदीप भारत के लिए अब तक 4 मैचों में कुल 10 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 8 मैचों में 138 रन बनाए हैं. अब इस महामुकाबले में कुलदीप और क्लासेन के बीच कड़ी टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11 भारत :रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.