नई दिल्ली: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 7 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत ने इस मैच में धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया. इस मैच में कई बार उतारा-चढ़ाव आए लेकिन अंत में जीत भारत को मिली. तो अब हम आपको इस मैच के टर्निंग प्वाइंट्स और टॉप मोमेंट्स के बारे में आपको एक बार फिर से बातने वाले हैं.
- इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच हुई 54 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी थी. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बिखरने के बाद इन दोनों ने टीम को 106 रनों तक पहुंचा. विराट ने 76 और अक्षर पटेल ने 47 रनों की पारी खेली, जिसके चलते भारत 176 रन बना सका.
- इस मैच में एक समय हेनरिक क्लासेन ने 15वें ओवर में अक्षर पेटल को 6 छ्क्के और 2 चौके लगाकर कुल 24 रन बटोर. ऐसे में लगा रहा था कि दक्षिण अफ्रीका मैच जीत जाएगी. लेकिन हार्दिक पांड्या ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन (52) को पंत के हाथों कैच आउट करा दिया. ये मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा.
- इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक समय जीत के लिए 18 गेंदों में 22 रनों की जरूरत थी. ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने 18वें ओवर में 2 रन दिए. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में 4 रन दिए. ये दोनों ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट रहे. इन ओवर्स के बाद दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों में 16 रन चाहिए थे.
- हार्दिक पांड्या के 20वें ओवर की पहली गेंद इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंड बनी. जब सूर्यकुमार यादव ने मिलकर के लगभग छक्के को बाउंड्री लाइन के भीतर जाकर हवा में उड़ते हुए पकड़ लिया. मिलर (21) रन बनाकर आउट हो गए. इसके साथ ही हार्दिक ने रबाडा (4) को भी आउट कर दिया. इस ओवर में 8 रन देकर उन्होंने भारत को 7 रनों से जीत दिला दी.