बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये प्राइज मनी की घोषणा की थी. जिसका चेक शाह और रोजर बिन्नी ने खिलाड़ियों को सौंप दिया है.
वानखेड़े स्टेडियम में हुआ टीम इंडिया का सम्मान समारोह, बीसीसीआई ने सौंपा ₹125 करोड़ का चेक - Team India T20 WC Celebration - TEAM INDIA T20 WC CELEBRATION
Published : Jul 4, 2024, 5:41 PM IST
|Updated : Jul 4, 2024, 9:50 PM IST
मुंबई : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया ने गुरुवार को भारत लौटने पर विक्ट्री परेड में हिस्सा लिया. भारतीय टीम ने नरीमन प्वाइंट से मरीन ड्राइव से होते हुए वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई तक 'विजय रथ' में सवार होकर रोड शो किया. इस दौरान मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े तक लाखों फैंस ने टीम इंडिया का स्वागत किया. इसके बाद वानखेड़े पहुंचने पर टीम के लिए भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जहां बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को प्राइज मनी के रूप में 125 करोड़ रुपयों का चेक सौंपा.
LIVE FEED
Felicitation ceremony live : टीम इंडिया को बीसीसीआई से मिला 125 करोड़ का चेक
Victory Parade Live : वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों ने किया डांस
टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचकर ढोल पर जमकर डांस किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली जमकर थिरकते हुए नजर आए.
Victory Parade Live : टीम इंडिया पहुंची वानखेड़े स्टेडियम
टीम इंडिया की विक्ट्री परेड अब खत्म हो चुकी है. खिलाड़ी अब भव्य सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंच गए है. यहां पहुंचने पर पूरी टीम का स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
Victory Parade Live : रोहित-विराट ने ट्रॉफी उठाकर फैंस को दिखाई
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी एकसाथ उठाई और इसे मुंबई में अपने विजय परेड को देखने के लिए एकत्र हुए लाखों फैंस को दिखाया.
Victory Parade Live : खिलाड़ियों ने फैंस का किया अभिवादन
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उन्हें देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में उमड़े लाखों प्रशंसकों की भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. टीम इंडिया का विजय रथ अब मरीन ड्राइव से होते हुए वानखेड़े स्टेडियम की ओर बढ़ रहा है.
Victory Parade Live : नरीमन प्वाइंट से शुरू हुई विक्ट्री परेड
टी20 विश्व विजेता भारतीय टीम की विक्ट्री परेड नरीमन प्वाइंट से शुरू हो चुकी है. सभी खिलाड़ी खुली बस की खत पर सवार हैं. सड़क पर मौजूद लाखों फैंस अपने स्टार प्लेयर्स की एक झलक देखने के लिए बेकरार हैं.
Victory Parade Live : मुंबई में सड़क किनारे जुटे हजारों फैंस
मुंबई में जिस रास्ते से टीम इंडिया एयरपोर्ट से नरीमन प्वाइंट जा रही है. उस रास्ते के दोनों ओर हजारों की संख्या में फैस खिलाड़ियों का स्वागत कर रहे हैं.
Victory Parade Live : टीम इंडिया की 'विजय रथ' बस भीड़ में फंसी
टी20 विश्व कप विजेता टीम को ले जाने वाली टीम इंडिया की 'विजय रथ' बस भीड़ में फंस गई. पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर किया और बस को मरीन ड्राइव तक पहुंचने के लिए रास्ता दिया.
Victory Parade Live : टीम इंडिया मुंबई एयरपोर्ट से निकली
टीम इंडिया मुंबई एयरपोर्ट से नरीमन प्वाइंट के लिए निकल गई है. जहां से टीम विक्ट्री परेड में हिस्सा लेते हुए वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी.
Victory Parade Live : मुंबई एयरपोर्ट पहुंची टीम इंडिया को मिला वाटर सैल्यूट
मुंबई पहुंचने पर टीम इंडिया के विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर वाटर सैल्यूट दिया गया.
Victory Parade Live : वानखेड़े स्टेडियम भव्य समारोह के लिए तैयार
मुंबई का वानखेडे़ स्टेडियम टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को होस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा.
Victory Parade Live : टीम इंडिया की बस फैंस की भीड़ में फंसी
विक्ट्री परेड के लिए टीम को लेने जा रही बस मरीन ड्राइव पर फैंस की भीड़ में फंस गई है. इसी खुली बस में टीम इंडिया नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक आयोजित होने वाले रोड शो में हिस्सा लेगी.
Victory Parade Live : मरीन ड्राइव पर जुटे लाखों फैंस, जल्द शुरू होगी विक्ट्री परेड
मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए लाखों की संख्या में फैस मरीन ड्राइव पर जुट गए हैं. अब बस कुछ ही देर में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड़ शुरू होगी.