दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए सुपर-8 मुकाबले से पहले रोहित-कोहली पर क्या है अफगानी गेंदबाजों की राय - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Rashid Khan On Virat Kohli : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ भिड़गी. सुपर-8 के इस मुकाबले में अफगानिस्तान की निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर हैं. जानिए मैच से पहले क्या बोले अफगानी खिलाड़ी...

T20 World Cup 2024
विराट कोहली और रोहित शर्मा (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 4:46 PM IST

नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज अफगानिस्तान और भारत के बीच मुकाबला खेला जाएगा. भारत के साथ अफगानिस्तान की टीम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. अफगानी कप्तान राशिद खान के साथ टीम के अन्य खिलाड़ियों ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है.

राशिद खान ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए मैच से पहले कहा कि, विराट का खेल के प्रति समर्पण, एनर्जी और धैर्य अविश्वसनीय है. वह हमेशा ऊर्जा से भरे रहते हैं. उन्होंने कहा कि, उनकी फिटनेस हाई लेवल है और वह हमेशा गेंदबाज पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं. उनकी यह ऊर्जा उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाती है यही कारण है कि वह लगातार शानदार परफॉर्मेंस करते हैं.

विराट कोहली के बारे में बोलते हुए नूर ने कहा कि, जब विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं तो बल्लेबाजी आसान लगती है. तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने कहा कि, वह एक महान प्लेयर और महान स्पोर्टसमैन हैं. इसके अलावा अजमत उल्लाह उमरजई ने कहा कि 'विराट मेरे पसंदीदा बल्लेबाज है मुझे उसकी बल्लेबाजी और उसका एग्रेशन काफी पसंद है.

रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए मोहम्मद नबी ने कहा कि वह स्पिनर को खेलने के लिए बेहतरीन बल्लेबाज है. उसके पास बाउंड्री लगाने के लिए काफी टाइम होता है. नवीन उल हक ने रोहित शर्मा को एक महान ओपनर बताया है नवीन ने कहा कि रोहित भारत के लिए सालों से काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

अफगानी बल्लेबाज उमरजई ने कहा कि रोहित शर्मा का निकनेम हिटमैन है और वह गेंद को बाउंड्री के पार आसानी से पहुंचा सकते हैं. वह जितना टाइम क्रीज पर बल्लेबाजी को देंगे उतना टाइम आसानी से वह बाउंड्री लगा सकते हैं.

बता दें भारतीय टीम किसी भी बड़े उलटफेर से बचना चाहेगी. अफगानिस्तान को हल्के में लेना भारत की भूल हो सकती है क्योंकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए बड़े अंतर से मुकाबला जीता था. अफगानिस्तान फिर से उसी परफॉर्मेंस को लौटना चाहेगी.

यह भी पढ़ें : भारत और अफगानिस्तान के बीच आज होगी जंग, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों की संभावित प्लेइंग-11

ABOUT THE AUTHOR

...view details