नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसके साथ ही सूर्या ने लगातार दूसरे साल आईसीसी टी20 मेंस क्रिकेट ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है. उन्होंने साल 2023 में लगभग 50 के औसत और 160 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. सूर्यकुमार यादव ने सिकंदर रजा, अल्पेश रमजानी और मार्क चैपमैन को पीछे छोड़ते हुए ये पुरस्कार अपने नाम किया है.
सूर्या का टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 में 18 टी20 मैचों की 17 पारियों में 45.90 की औसत और 168.89 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 733 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं. उनका इस साल बेस्ट स्टोर 112 रन नाबाद रहा है. इसके अलावा सूर्या ने साल 2022 में 31 मैचों की 31 पारियों में 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 2 शतक और 9 अर्धशतकों की मदद से 1164 रन बनाए थे.